Home भारत India Democracy Ranking Slipped To 53rd Position – मोदी सरकार में लोकतंत्र...

India Democracy Ranking Slipped To 53rd Position – मोदी सरकार में लोकतंत्र रैंकिंग पर प्र बुरा प्रभाव, पहले थी 26 रैंक !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं लोकतंत्र के मामले में भारत की रैंकिंग का क्या हाल है ? जैसा की आप सभी को मालूम है भारत को विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र देश माना जाता है, विश्व भर में भारत के लोकतंत्र की मिसाल दी जाती है, लेकिन हकीकत कुछ और है से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार अस्तित्व में आई है तब से भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में गिरावट देखने को मिली है। यह बात हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे बल्कि ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिटÓ की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार यानी 2014 से अब तक भारत लोकतंत्र सूचकांक में 26 रैंक नीचे आ चुका है। ताजा रिपोर्ट की माने तो भारत ‘2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में 2019 के मुकाबले दो स्थान नीचे आ गई है, भारत लोकतंत्र के मामले में 53वें साथ पर आता है। लेकिन इस रैंकिंग के पीछे दो मुख्य कारण है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स 

India's global ranking in the democracy index was 27th in 2014, according to the latest ranking, India's global ranking in the democracy index was 53, history of Indian democracy

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को 2019 में 6.9 अंक मिले थे, जो घटकर 6.61 अंक रह गए हैं।ईआईयू के अनुसार भारत में लोकतंत्र के पिछडऩे के दो मुख्य कारण है, पहला यह है कि मौजूदा सरकार में ‘लोकतांत्रिक मूल्यों से पीछे हटने’ और दूसरा कारण है नागरिकों की स्वतंत्रता पर कार्रवाई है। इन्हीं कारणों के चलते भारत लोकतंत्र के मामले में पिछड़ गया है, साल 2014 से पहले भारत लोकतंत्र के मामले में 27वे स्थान पर आता था, लेकिन अब भारत 53वें पर आ गया है।

Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

2014 के बाद लगातार गिरावट

साल

लोकतंत्र सूचकांक अंक

2014 7.92
2015 7.74
2016 7.81
2017 7.23
2018 7.23
2019 6.90
2020 6.61

यह हैं टॉप 5 देश

ईआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक लोकतंत्र के मामले में सबसे पहले स्थान नॉर्वे को मिला है। इस लिस्ट में आइसलैंड, स्वीडन, न्यूजीलैंड और कनाडा टॉप 5 देशों में शामिल है।  इस रिपोर्ट के आने के बाद देश में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है, विपक्षी पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलने के लिए एक मजबूत मुद्दा मिल गया है, और यह आंकड़े तब आए हैं जब देश में व्यापक किसान आंदोलन चल रहा है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि भारतीय जनता पार्टी इस पर क्या टिप्पणी करती हैं, आपकी इस पर क्या राय है, हमें कमेंट करके बताएं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here