Home शायरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स – Prime Minister Narendra Modi Shayari...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स – Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi: आज हम आपके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़े कुछ कोट्स , शायरी और स्टेटस लेकर आये है जोकि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले है। इसके अलावा आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्री नरेंदर जी के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में भी आज आपको विस्तार में मोदी फैक्ट्स बताने वाले है। अगर आप भी हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़े कोट्स, शायरी, स्टेटस और फैक्ट्स से जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये। आप इस जानकारी को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बड़े ही आसानी से दोस्तों और रिलेटिव में शेयर कर सकते है।

Slogans on Election in Hindi – चुनाव पर नारा चुनाव पर स्लोगन

Modi Bhakt Shayari in Hindi, Best Thoughts for Modi Bhakta, Modi Bhakt Captions in Hindi, Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi, मोदी शायरी स्टेटस कोट्स
Modi SHAYARI IN HINDI

Modi bhakt shayari in Hindi

आपको बता दे की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ। आपको एक बात और बताना चाहते है की श्री नरेंद्र मोदी जी पांच भाई बहनो में से दूसरी नंबर की सनातन है। हमारे प्यारे प्रधानमंत्री जी को बचपन में नरिया कहकर भी बुलाया जाता था। अगर मोदी जी के पिता के बारे में बात करे तो उनकी रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।

उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी,
इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी,
सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी,
उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी.

माना कि अँधेरा घना हैं,
लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं.

सीने में प्यार भर दूँ,
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को
मोम कर दूँ.

Best thoughts for Modi bhakta

यदि 125 करोंड़ लोग एक साथ काम करे,
तो भारत 125 करोंड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा.

वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा दो,
कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ,
कुछ लोगो को तुम जगा दो.

कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती,
वह संतोष लाती हैं.

1965 में भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिको को चाय पिलाई थी। आपको बता दे की हमारे मोदी जी बचपन से ही और बच्चों से काफी ज्यादा अलग थे। नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेन्द्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे। एक बात और बताना चाहते है की मोदी जी को बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था जिसके बारे में शायद से ही कोई जनता होगा।

Modi bhakt Captions in hindi

डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं,
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ,
इसलिए किसी से नही डरता हूँ.

वो लूट रहे हैं सपनों को,
मैं चैन से कैसे सो जाऊ,
वो बेच रहे हैं भारत को,
ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ.

कुछ कर गुजरने की गर
तमन्ना उठती हो दिल में,
तो भारत माँ का नाम सजाओ
दुनिया की महफ़िल में.

हमारे मोदी जी स्कूल लाइफ में स्कूल में होने वाले तरह तरह के ड्रामो में भाग लिया करते थे और प्रथम इस्थान भी प्राप्त करते थे। आपको बता दे की मोदी जी बचपन से ही सन्यासी बनना चाहते थे। अगर आपको भी हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़े ये तमाम जानकारी पसंद आयी है तो लाइक और शेयर करे।

Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम 2020 Images, Wallpapers

नरेन्द्र मोदी शायरी

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो.

विश्व में पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं,
मत फसना झूठे वादों में
अबकी सरकार मोदी की लानी हैं.

इसके आलावा आपको मोदी कोट्स, शायरी, स्टेटस और फैक्ट्स कैसे लगे हमें इसके बारे में भी कमेंट करके जरूर बताइये गा। हम हर बार आपके लिए इमोशनल, वैल्यू और नजरो वाली शायरी लेकर आते है लेकिन आज पहली बार हम श्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़े कोट्स शायरी लेकर आपके सामने आये है। जय हिंद।

Hindu Muslim Ekta Messages, Shayari, Status, Quotes, SMS | हिन्दू मुस्लिम एकता 2020 Images

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here