Home भारत Good News For Youth in Hindi – पीएम मोदी की इस योजना...

Good News For Youth in Hindi – पीएम मोदी की इस योजना से मिलेंगी 5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं जॉब्स यानी नौकरियों के बारे में, देश के युवाओं के लिए यह खबर खुश करने वाली है। जल्दी भारत में एक ऐसी योजना की शुरुआत होने वाली है, इस योजना के आने के बाद देश के तकरीबन 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। वास्तव में केंद्र सरकार पीएम किसान संपदा योजना को पूरे देश में लागू करेगी। यह जानकारी खाद्य उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली द्वारा सामने आई है, रामेश्वर जानकारी देते हुए कहते हैं कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर के विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना को लागू करने जा रहा है। जिसके आने के बाद देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। योजना क्या है ? और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते है, यह हम आपको आगे बताएंगे।

नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi

Good News For Youth in Hindi - पीएम मोदी की इस योजना से मिलेंगी 5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी ? | More than 5 lakh youth will get jobs through this scheme of PM Modi?

5 लाख नौकरियों (Jobs) की होती उत्पत्ति ?

पीएम किसान संपदा योजना से भारत में  5,30,500 डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके अलावा नई योजना ऑपरेशन ग्रीन्स को पीएमकेएसवाईक्करू्यस्ङ्घ में नवंबर 2018 में 500 करोड़ रुपए के साथ लॉन्च किया गया था, और इस योजना के तहत युवाओं को काफी लाभ मिला था।

मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job Do Shayari Status Quotes in Hindi

इस योजना के अंर्तगत यह होंगे काम

  1. इस योजना के तहत देश में मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे।
  2. इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा।
  3. इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रो-प्रॉसेसिंग क्लस्टर।
  4. फूड प्रॉसेसिंग की क्षमता का निर्माण और विस्तार।
  5. बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का निर्माण।
  6. फूड सेफ्टी और क्वालिटी अंश्योरेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर।
  7. मानव संसाधन और संस्थान।
  8. ऑपरेशन ग्रीन्स।

इस योजना की मंजूरी कब मिली थी ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस योजना का नाम  कृषि समुद्री उत्‍पाद प्रसंसकरण और कृषि प्रसंस्‍करण क्‍लस्‍टर विकास रखा गया था। जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार से 2017 में मिली थी। लेकिन अब इस योजना का नाम बदलकर धानमंत्री किसान सम्‍पदा योजना यानी पीएमकेएसवाई कर दिया गया है। इस योजना से जुड़े लाभ की जानकारी जानने के लिए आप हमारी साइट को बुक मार्क कर सकते है।

बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस – Unemployment Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here