Home शायरी बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस – Unemployment Shayari Status Quotes in Hindi

बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस – Unemployment Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं बेरोजगारी (Unemployment) शायारी स्टेटस कोट्स इमेज आदि के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, भारत में बेरोजगारी बहुत बड़े पैमाने पर देखी जा सकती है। वैसे तो देश में बेरोजगारी बढ़ने के कई मुख्य कारण है, शिक्षा में गुणवत्ता की कमी इसका मुख्य कारण माना जाता है। आजकल की युवा पीढ़ी एक के बाद एक डिग्रियां अपने पास इकट्ठा कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद आजकल की युवा पीढ़ी को रोजगार मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और इस बात की काफी अधिक संभावना है कि आप भी उन्हीं में से एक हो, जिनके पास शिक्षा और डिग्री है लेकिन इसके बावजूद उनके पास रोजगार नहीं है और वह बेरोजगार है।

मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job Do Shayari Status Quotes in Hindi

Berojgari Shayari Image | Berojgari Shayari in Hindi | Berojgari Status in Hindi | Unemployment Shayari in Hindi | बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस फॉर Whatsapp
बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस – Unemployment Shayari Status Quotes in Hindi

भारत में अब प्राइवेटाइजेशन बहुत तेज़ी के साथ हो रहा है, धीरे-धीरे सरकारी नौकरियां खत्म होती जा रही है, और आप मुट्ठी भर सरकारी नौकरियां बची हुई है जिसके लिए लाखों-करोड़ों लोग मौजूद है, हर एक पढ़ा लिखा व्यक्ति आज के समय में सरकारी नौकरी पाना चाहता है, देश में केवल कुछ ही फील्ड में सरकारी नौकरी या बच्ची है, जिसके चलते इन सरकारी नौकरियों में कुछ भी लोगों की नौकरियां लग पाती है। अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी जब विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी या अन्य नौकरी हासिल नहीं हो पाती, तो वह काफी निराश हो जाते हैं और अपने आपको बेरोजगार कहने लगते हैं।

#Mama_Rojgar_Do #मोदी_रोजगार_दो #modi_job_do

प्राइवेट नौकरियों में अक्सर लोगों के साथ नाइंसाफी होती है, उन्हें उनके काम के अनुसार वेतन नहीं मिलता और उनका लगातार इसी तरह शोषण होता रहता है। बिजनेसमैन मुनाफा बहुत अधिक कमाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने वर्कर्स को उतना वेतन नहीं देते। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की कम वेतन पर काम करने वाले लोगो को अर्द्ध-बेरोजगारी की श्रेणी में गिना जाता है।

हर किसी के माता-पिता के यह चाहते है की उनका बेटा या बेटी अच्छी नौकरी करें, लेकिन यह अवधारणा सरासर गलत है। आजकल के माता-पिता कभी यह नहीं सोचते कि उनका बेटा पढ़ लिख कर एक अच्छा बिजनेसमैन भी बन सकता है। वह केवल अपने लिए ही नहीं कमायेगा बल्कि और लोगों को भी रोजगार देगा। हमें केवल नौकरी करने का ही नहीं सोचना चाहिए बल्कि हमें बिजनेसमैन या कोई बिजनेस करने का सोचना चाहिए।

शम्मी कपूर शायरी डायलॉग – Shammi Kapoor Dialogues Quotes Shayari in Hindi

Unemployment Shayari in Hindi

अगर आप भी एक बेरोजगार हैं तो आपका निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज के समय में डिजिटलाइजेशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस अवसर का लाभ उठाकर आप ऑनलाइन अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के काफी सारे तरीके मौजूद है। आपको हमारी वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके मिलने वाले हैं।

कर के हम M Phil. व पीएचडी।
लगा रहे ठेला सब्जीमंडी।।

सरकार एजुकेशन देकर हमें खाली किया पर्स।
फिर मोबाइल थमा हाथ में बोली जॉब करो सर्च।।

करके मैं MA , BA पास।
बन गया बेरोजगारी भत्ते का दास।।

बेरोजगार है , बेरोजगार है।
पढ़ने लिखने का चमत्कार है।

बचपन में बोला पढ़ लिख के अपना टाइम आयेगा।
सरकार ने बोला ज्यादा पढ़े तो आया जो भी जायेगा।।

सोचा था मजदूर बापू ने
बनाऊंगा बेटे को कलेक्टर।
खून पसीना बहाकर
खूब बेटे को पढ़ाकर।
इक दिन बनाऊंगा सरकारी नौकर
और बना दिया जी नौकर
होटल में पैसे कमा रहा गिलास धोकर।

Unemployment Status in Hindi

पढ़ना – पढ़ाना यहाँ धंधा है रोजगार है सपना।
सपना को ही देख देख टाइम पास हो रहा अपना।।

पढ़ लिख कर बन गए नवाब।
अब नवाब देखे जॉब का ख्वाब।।

सालों किताब का बोझ का उठाया।
परिणाम में जॉब ढूंढना आया।।

डिग्री देख बादशाह समझे, पाकर बने गुलाम।
Queen पाने के सिर्फ सपने, क्योंकि नहीं मिला कोई काम।।

माँ बाप ने सोचा पढाई लिखाई
बनाएगी बेटे का इक दिन फ्यूचर।
क्या पता इक दिन बन जाएगी
बेटे का फ्यूचर मिटाने वाली डस्टर।।

Unemployment Quotes in Hindi

दबा के दिमाग में किताबों का ज्ञान।
मिल गई बेरोजगार की पहचान।।

पढ़ने लिखने का अपना
अलग ही मजा है।
जॉब ढूंढते ढूंढते जिंदगी
निकल जाये वह सजा है।

गुरुजनों व किताबों के सहारे लगे जीवन नैया तराने।
कागज़ की यह नैय्या मझदार में लेकर लगी डुबाने।।

Berojgari Shayari in Urdu

दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

अब ज़मीनों को बिछाए कि फ़लक को ओढ़े
मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है
– सलीम सिद्दीक़ी
अपने बच्चों को मैं बातों में लगा लेता हूं
जब भी आवाज़ लगाता है खिलौने वाला
-राशिद राही

भूख चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
-बेदिल हैदरी

साड़ी शायरी स्टेटस कोट्स 2020 – Saari Shayari Status Quotes Images in Hindi

बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस 2020

बेरोजगार होना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना बहुत गलत बात है। अगर आपको कोई जॉब नहीं मिल रही तो आप अपना खुद का कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अपने साथ-साथ और अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। दोस्तों आपको बता दें की भारत अभी विकासशील देश जहां पर अफसरों अपॉर्चुनिटी की कोई कमी नहीं है।

बहुत मैंने ढूँढा नही दिखाई दिया अपना विकास,
देखा बेरोजगार खेल रहे है स्मार्ट फ़ोन पर ताश.

इन सोई सरकारों को किस-किस के दिल का हाल सुनायें,
बेरोजगारी की वजह से ना जाने कितने आशिकों का दिल तबाह हो गया.

सबके सिर पर उधारी रहेगी,
जनता पर ही जिम्मेदारी रहेगी,
सारे रोजगार निजी हो जायेंगे,
बस सरकार ही सरकारी रहेगी.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, आपका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य इस समय बेरोजगार है तो आप उसके साथ या आर्टिकल शेयर कर सकते हैं उन्होंने खुद के लिए और लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस आर्टिकल में दी गई बेरोजगारी शायरी स्टेटस कोट्स को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर इसी प्रकार केकई स्टेटस शायरी इत्यादि मिलने वाले हैं, जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्लाइट स्टेटस शायरी कोट्स 2020 – Flight Status Shayari Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here