Home भारत China के डॉक्टरों ने बताया की Hantavirus फिर लोट आया है, लेकिन...

China के डॉक्टरों ने बताया की Hantavirus फिर लोट आया है, लेकिन घबराएं नहीं

Hantavirus New Update News from China: कोरोनावायरस ने पूरे विश्व भर में कहर बरसा रखा है, कई लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं वही कई हजार लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान जा चुकी है। कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि चाइना में हंतावायरस के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन उस समय चीन ने कहा था कि इस वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन एक बार फिर हंतावायरस चर्चाओं में आ चुका है, दरअसल आपको बता दें कि हंतावायरस का एक और नया मामला चाइना से सामने आया है। हंतावायरस को रोकने के लिए चीन सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी जानकारी

Hantavirus has once again made his knock in China, but Chinese doctors have said that there is no need to fear it, but what is the whole truth? पढ़े पूरा सच

इस खबर का खुलासा चाइना के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा हुआ है। चीन के बाई होंगलियान  डॉक्टर ने ग्लोबल टाइम्स को इंटरव्यू देते समय बताया, की हंतावायरस का एक और नया मामला चीन में सामने आया है। लेकिन डॉक्टर दावा कर रहे हैं की इस वायरस से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला है। डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिनों पहले इस वायरस के कारण एक मजदूर की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद से लोगों के बीच स्पाइस को लेकर डर बैठ गया था। डॉक्टर ने बताया कि किस वायरस से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है इस वायरस का असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है।

Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी जानकारी

लेकिन चीन सरकार हंतावायरस को फैलने से रोकने के लिए हंतावायरस से प्रभावित इलाकों में चूहों और छोटे जानवरों को मारने की मुहिम चलाई है। डॉक्टर ने बताया कि अगर यह वायरस किसी व्यक्ति को होता है तो उस व्यक्ति सांस प्रणाली पूरी तरह से खराब हो जाते हैं, इसके बाद रेस्पिरेटरी सिस्टम  पूरी तरह से खराब हो जाता है। कोरोनावायरस के बाद चीन को सभी देशों से आलोचना और बेइज्जती का सामना करना पढ़ा था, जिसके बाद चीन कभी नहीं चाहेगा कि दोबारा उसे इस प्रकार की बेइज्जती झेलना पढ़े। इसलिए चीन सरकार सूखा मारने की सीक्रेट मुहिम चला रही है। देश और दुनिया और कोरोनावायरस से जुड़ी ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे450 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here