Home हेल्थ What is Tomato Fever Flu Symptoms & Treatment in Hindi | तेजी...

What is Tomato Fever Flu Symptoms & Treatment in Hindi | तेजी से फैल रहा टोमैटो फीवर, जानें क्या हैं लक्षण?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टमैटो फीवर (Tomato Fever) के बारे में, भारत समेत कई अन्य देश बीते कुछ सालों से कोरोना महामारी से लड़ रहा है। कोरोना महामारी के बाद कई बीमारियां सामने आई है जिसने कई देश की चिंता को बढ़ाया है, और अब बार फिर नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। हैंड फुट माउथ डिजीज (HFMD), जिसे टोमैटो फीवर (Tomato fever) के नाम से भी जाना जाता है,  सभी देशों के लिए यह एक चिंता का विषय है क्योंकि यह बीमारी बच्चों के बिच तेजी से फैल रही है,  लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल की एक स्टडी के मुताबिक, 6 मई 2022 को केरल में पहली बार टोमैटो फ्लू का मामला सामने आया था, और अभी तक 82 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। यह बीमारी 1 वर्ष से और 5 वर्ष तक के बच्चों को अपना शिकार बना रही है, और जिनकी जिन वयस्कों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन लोगों को अपना शिकार बना रही है।

चमकी बुखार से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय और नुस्के Chamki Fever

What is Tomato Flu in Hindi, Tomato Fever Causes, Tomato Fever Symptoms, Tomato Fever Risk, Tomato Fever Treatment, Tomato Fever India Latest Update News in Hindi

What is Tomato Fever Flu Symptoms & Treatment in Hindi

लैंसेट स्टडी में कहा गया है कि “जिस तरह हम कोविड -19 की चौथी लहर के संभावित खतरे से निपट रहे हैं, उस हालात में एक नया वायरस, जिसे टोमैटो फ्लू के रूप में जाना जाता है, भारत में केरल राज्य में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में दिखाई दिया है. अभी तक इसके 82 केस सामने आ चुके हैं.” अब ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए इस बीमारी के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। टमैटो फीवर के लक्षण क्या है इससे कैसे बच सकते है?

तेजी से फैल रहा टोमैटो फीवर, जानें क्या हैं लक्षण?

Indiatoday की एक रिपोर्ट के मुताबिक लैंसेट स्टडी में बताया गया है कि टोमैटो फ्लू के लक्षण कोविड -19 वायरस के समान ही होते हैं, रिपोर्ट में देखा गया है कि यह वायरस ज्यादातर उन्हीं बच्चों के हो रहा है जिन्हें चिकनगुनिया या डेंगू बुखार कुछ ही दिनों पहले हुआ है। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस वायरस का नाम टमैटो फीवर (Tomato Fever) क्यों रखा गया? तो आपको बता दे की जब यह बीमारी किसी को होती है तो उसके शरीर पर लाल और दर्द वाले फफोले हो जाते हैं, और यह टमाटर की तरह बड़े और लाल हो जाते है।

लक्षणों में तेज बुखार, चकत्ते, जोड़ों में सूजन, मतली, दस्त, डिहाइड्रेशन, जोड़ों में तेज दर्द शामिल हैं। अन्य लक्षणों की बात करें तो इसमें शरीर दर्द, बुखार और थकान भी है जो कि कोविड -19 मरीजों द्वारा भी अनुभव किए गए थे। कुछ केस में देखा गया है कि शरीर पर मोटे मोटे फफोले हो जाते हैं जो लाल रंग के होते हैं। यह वायरस छोटे बच्चों के लिए बेहद संवेदनशील है, इससे बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखें। पानी का अधिक सेवन करें। अगर किसी को टमैटो फीवर (Tomato Fever) हो भी जाता है तो आपको डॉक्टर से सलह जरूर ले। हेल्थ अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here