Home अजब गजब Throat Operation Frequency of Voice in Rajasthan News | ऑपरेशन के जरिए...

Throat Operation Frequency of Voice in Rajasthan News | ऑपरेशन के जरिए लड़के की बदली आवाज, दोस्त उड़ाते थर मजाक !

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके साथ एक अजीब खबर के बारे में बात करने वाले है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के कोटा शहर के एक निजी अस्पताल में एक 17 वर्षीय किशोर का अनोखा ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने उसको नई आवाज दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे युवक की आवाज पहले काफी पतली थी, जिसके चलते उसके दोस्त उसे चिढ़ातेे थे। जिसके बाद परिजनों ने ऑपरेशन कराने का सोचा, डॉक्टरों ने युवक का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया, और अब परिवार वालों समेत युवक को बड़ी राहत मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन में गले में तीन से चार सेंटीमीटर का कट लगाकर फ्रीक्वेंसी को बदल दिया है।

AAP leader Avtar Singh Viral Video Watch | AAP नेता पर लगा बुजुर्ग की पगड़ी उतार कर पीटने का आरोप, वीडियो देख भड़के लोग

Throat Operation Frequency of Voice in Rajasthan News | ऑपरेशन के जरिए लड़के की बदली आवाज, दोस्त उड़ाते थर मजाक |The boy's voice changed through the operation, friends were making fun of him!

Throat Operation Frequency of Voice in Rajasthan News

युवक का नाम हेमंत बताया जा रहा है, हेमंत जब कभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ होता था जानबूझकर से बुलाया जाता था और उसकी पतली आवाज होने के कारण लड़की जैसी आवाज निकला करती थी जिस पर सभी हंसते थे और ऐसा बार-बार उसके साथ किया जाता था। 1 दिन हेमंत को खांसी जुकाम हुआ इसके बाद परिजन उसे कोटा के अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने उसकी आवाज सुनी और उससे पूछा। परिवार वालों ने इसका उपाय डॉक्टर से पूछा, फिर डॉक्टरों ने हेमंत का अच्छे से परीक्षण किया उसके बाद डॉक्टर ने यह निष्कर्ष निकाला कि ऑपरेशन से ही सब सही किया जा सकता है।

ऑपरेशन के जरिए लड़के की बदली आवाज, दोस्त उड़ाते थर मजाक !

ईएनटी सर्जन डॉ. विनीत जैन का कहना है कि इस बीमारी को प्यूबरफोनिया कहा जाता है।  इस बीमारी में आमतौर पर उम्र तो बढ़ती है लेकिन आवाज में कोई परिवर्तन नहीं होता। डॉक्टर ने बताया कि अगर समय रहते हुए इसका इलाज कर लिया जाए तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती। अगर किसी व्यक्ति की 12 साल से उम्र अधिक हो चुकी है तो आखिरी विकल्प ऑपरेशन ही बचता है। हेमंत का ऑपरेशन तकरीबन 1 घंटे तक चला। ऑपरेशन के बाद से ही युवक की आवाज में काफी बदलाव देखने को मिला है।

इनका मिला सहयोग

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री की चिरंजीवी योजना का इस गरीब परिवार को पूरा लाभ मिला। डॉक्टर ने भी परिजनों का पूरा सहयोग किया और हेमंत को एक नई आवाज देने के लिए अपनी ओर से हर प्रयास किए, इसमें सफल रहे। डॉ विनीत जैन ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में मरीज का कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। डॉक्टर ने बताया कि कुछ समय पहले इसका इलाज नहीं था लेकिन अब इलाज मौजूद है। इस ऑपरेशन के बारे में आप क्या कुछ कहना चाहेंगे कमेंट करके जरूर बताएं।

Punjab leader on Terrorist Target Breaking News in Hindi | आतंकियों के निशाने पर ये पंजाब के 10 नेता, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here