Coronavirus 1 2 3 4 Stage क्या है: भारत में अब सब जगह चर्चा हो रही है कि भारत अब कोरोनावायरस के तीसरे स्टेज में पहुंचने वाला है। पहले आप बात कर लेते हैं कोरोना वायरस की सभी स्टेज के बारे में और जान लेते है की आख़िरकार यह स्टेज होती क्या है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आखिरकार किस तरह कोरोनावायरस का इलाज किया जा रहा है। कोरोनावायरस फैलता है कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के छीकने या खांसने से नकलने वाली सूक्ष्म बूंदो से, डायरेक्ट कांटेक्ट से, या फिर किसी संक्रमित जगह को छूने से। कोरोना वायरस संक्रमण की कुल चार स्टेज है।
Coronavirus (COVID-19) in India Total Case 13 अप्रैल 2020 लेटेस्ट अपडेट
Coronavirus First Stage
जब पहली बार कोरोनावायरस का संक्रमण लोगों में दिखा, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री यानी जो दूसरे देशों से भारत में लौटे थे। उनके स्रोत को ट्रेस कर लिया जाये और उन से किसी और व्यक्ति में संक्रमण को फैलने नहीं दिया जाए। आसान भाषा में समझाएं तो उसे फैलने ना दिया जाए और उसे सीमित कर दिया जाए। इस स्टेज में बहुत कम मामले सामने आते है।
Coronavirus Second Stage
इसी लोकल ट्रांसमेट कहा जाता है, यह वह स्टेज होती है जिसमें विदेश से आए लोग अपने परिवार अपने रिश्तेदारों को कोरोनावायरस से संक्रमित कर देते हैं। इस स्टेज में जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होता है उसके संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेंस किया जाता है, और अलग-अलग रखा जाता है।
Coronavirus Third Stage
इसे कॉमेडीटी ट्रांसलेशन स्टेज (Commodity translation stage) यानि इसे 3rd स्टेज भी कहा जाता है। इस स्टेज में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों को ट्रेस नहीं किया जा सकता। इस स्टेज में लॉकडाउन करना आवश्यक हो जाता है। थर्ड स्टेज में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण दिखने लग जाता है, चाहे उस व्यक्ति की ट्रैवलएक्सपी हो या फिर ना हो। इसी प्रकार की स्थिति मुंबई के धारावाही इलाके में बनी हुई है। हाल ही में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें 600 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस की फैलने की गति को जमात के लोगों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
Coronavirus Fourth Stage
इस स्टेज के अंतर्गत कोई भी बीमारी महामारी का रूप ले लेती है उसे चौथी स्टेज कहा जाता है। स्टेज में लगाता संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती रहती है, साथ ही साथ मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि होती रहती है। जैसा कि हमें चीन में देखने को मिला था, चीन में एक स्थिति ऐसी बन चुकी थी की कोरोनावायरस के मामलों में बिल्कुल कमी नहीं आ रही थी। इसी प्रकार की स्थिति अमेरिका स्पेन और इटली में बनी हुई है।
कोरोनावायरस होने के बाद क्या करना चाहिए ?
अगर किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस हो जाता है तो उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए ? भारत में क्रोना को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कई कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कर आपको अपनी स्थिति बतानी चाहिए। आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप अपने साथ अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों को भी कोरोनावायरस से संक्रमित कर सकते हैं। हम आपको यही कहना चाहेंगे कि भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। बिना डॉक्टर की सलाखें के किसी प्रकार की मेडिसन ना ले। कोरोनावायरस से जुडी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी