Home सुर्खियां Coronavirus (COVID-19) in India Total Case 13 अप्रैल 2020 लेटेस्ट अपडेट

Coronavirus (COVID-19) in India Total Case 13 अप्रैल 2020 लेटेस्ट अपडेट

Total Confirmed Cases in India: भारत में कोरोनावायरस कोविड-19 का पहला मामला 31 जनवरी को सामने आया था, आज इस केस को आये 2 महीने और दो हफ्ते हो चुके है, और हर दिन कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे है। यह भारत सरकार के लिए काफी चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसके अलावा 21 दिनों का लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किया गया था, जिसकी अवधि कल समाप्त होने वाली है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की लॉकडाउन की अवधी को बढ़ायाजा सकता है। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है की क्योकि ओडिशा समेत कई ऐसे राज्ये है जहा 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधी को बढ़ा दिया गया है। कल सुबह यानी 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को संबोधित करने वाले है।

Coronavirus Lockdown में यह 5 आवश्यक चीजें बना रही आपकी जिन्दकी आसान

Coronavirus (COVID-19) in India Total Case 13 April 2020 Update News Maharashtra Delhi Tamil Nadu has the Highest Number of COVID-19 Cases in these 3 States

इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिनों के लॉकडाउन की अभी का बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। संबोधन पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। जैसा की आप सभी को मालूम है की कोरोनावायरस की अभी तक कोई मेडिसन नहीं बनी है, इस बीमारी को केवल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की सहायता से समाप्त किया जा सकता है। यही कारण है की विश्व की चौथाई आबादी इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपने घर में बंद है। जो कोरोना वायरस से जीतने में काफी लाभदायक साबित होगी। तो चली अब जान लेती है भारत में 13 अप्रैल को कुल कितने कोरोनावायरस केस हो चुके हैं, और इस वायरस के चलते हैं अब तक कितनी मृत्यु हो चुकी है ?

Coronavirus Bollywood Update: इन सेलेब्रिटियों को भी हो सकता है COVID-19

Coronavirus India Cases

भारत में अभी तक कुल कोरोनावायरस संक्रमित 9,352 मामले सामने आ चुके हैं, जो पहले के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं यह तेज़ीजामत के लोगो की वजह से आई है। भारत में कोरोनावायरस के एक्टिव केस इस समय 8,048 है, केवल 13 अप्रैल को 690 नए मामले सामने आए है। कोरोना वायरस अभी तक कुल 980 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके है, वही हिंदुस्तान में कोरोनावायरस ही चलते हैं अभी तक कुल 324 लोगो की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए है। केवल महाराष्ट्र में अभी तक 1985 मामले सामने आ चुके है, वहीं दिल्ली दूसरे स्थान पर है और दिल्ली में 1154 कोरोनावायरस के संक्रमित मामले है। तीसरे स्थान पर तमिलनाडु जहां पर कोरोनावायरस के 1075 मामले है। कोरोनावायरस कोविड-19 से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here