Home हेल्थ आपकी जान ले सकते हैं ये 10 नशे – These 10 Drugs...

आपकी जान ले सकते हैं ये 10 नशे – These 10 Drugs Can kill You in Hindi

Top 10 Dangerous Intoxication in world in Hindi: नशा एक ऐसी बुराई है, जिसकी वजह से इंसान की जिंदगी समय से पहले ही मौत की शिकार बन जाती है। आज इंसान थोड़े से नशे के लिए अलग अलग साधनों का इस्तेमाल करता रहता है। आज हम आपके लिए 10 अलग प्रकार के नशे लेकर आए जिसे पूरी दुनिया में लोग इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि नशा करना एक बुरी आदत होती है। शुरू शुरू में ये आदत अच्छी लगती है, लेकिन धीरे धीरे ये आपके दिल और दिमाग पर हावी होना शुरू हो जाती है। नशे से छुटकारा पाने के लिए एक ही दवा है, और वो है आपकी आत्म शक्ति।

Egg Health Benefits in Hindi क्या अंडे का पीला वाला हिस्सा निकाल कर खाना चाहिए?

Top 10 Dangerous Intoxication in World in Hindi, These drugs can kill you, आपकी जान ले सकते है ये नशीले पदार्थ, ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक नशे, Health Tips & Tricks
These 10 Drugs Can kill You in Hindi

आपकी जान ले सकते है ये नशीले पदार्थ

1. कोकीन:- यह खतरनाक और लोकप्रिय पार्टी ड्रग्स में से एक है। इसके रसायन से आपके दिमाग पर असर पड़ता है, जिससे आपकी याद रखने की ताकत कम होती जाती है। इस ड्रग्स को लेते ही इंसान के दिमाग की संरचना बदलने लगती है।

2. गांजा:- आपने ग्रास, कैनाबिस, वीड या गांजा का नाम सुना होगा, ये सब गांजे के अलग अलग प्रकार है। गांजा लेने वाले लोगों का यह कहना है कि इसकी तुलना दूसरे ड्रग्स से नही कर सकते क्योंकि इसको लेने में बहुत आनंद आता है। लेकिन इसको लंबे समय तक लेने से आपको अवसाद और फेफड़े की बीमारी हो सकती है।

3. एलएसडी:- यह एक खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग है। भारत में इसका चलन लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यह इतना खतरनाक है कि इसका नशा 12 घंटे तक रहता है। यह हमारे दिमाग पर असर करता है।

4. स्पीड बॉल:- स्पीड बॉल हेरोइन और कोकीन का  खतरनाक मेल है। हीरोइन से जब लोगो को आनंद नही आता तो वह स्पीड बॉल का इस्तेमाल करते हैं। इस ड्रग्स का ज्यादा सेवन करने से अबतक काफी सारे लोगों की मौत हो चुकी है।

5. एमडीएमए:- एमडीएमए युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो कोई हानि नहीं होती। लेकिन लंबे समय तक इसका इस्तेपमाल तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकता है। इसे लोग पार्टी में लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनके अंदर उत्साह बढ़ाता है।

10 Health Benefits of Tomatoes  टमाटर खाने के फायदे हिंदी में पढ़े

6. शराब:- आज दुनिया में हर तीसरे इंसान को शराब की लत है। यह मादक पदार्थ अन्य नशीले पदार्थो की तुलना में सबसे ज्यादा घातक माना जाता है। यह धीरे धीरे आपके किडनी और लीवर को सीधे नुकसान पहुचाती है।

7. तम्बाकू:- आपको बता दें कि तम्बाकू गांजे से भी ज्यादा खतरनाक है। इसकी आदत आसानी से नही जाती है। यह सीधे आपके फेफड़ो को नुकसान पहुंचाता है। यह एक जानलेवा नशा है और भारत में ज्यादातर लोग इस नशे की लत से परेशान हैं।

8. केटामाइन:- यह एक नशीली दवाहोती है जोकि भारत में होने वाली रेव पार्टियों  में सप्लाई करि जाती है।
दुनिया में सबसे हानिकारक नशीले पदार्थ की सूची में इसका स्था न दूसरे नंबर पर है। इसका ज्यादा सेवन आपका दिमाग खराब कर सकते हैं।

9. क्रिस्टल मेथ:- क्रिस्टल मेथ यानी कि मेथेम्फेटामाईन जोकि आपके दिमाग पर असर करता है। इसको लेने से शरीर की ऊर्जा और गतिविधियां बढ़ती है। इससे आत्मविश्वास और स्वस्थ्य रहने का ऐहसास होता है। आपको बता दें कि इस ड्रग की लत आसानी से नही जाती है।

आपको हमारा यह ड्रग्स और धुंए से भरा आर्टिकल कैसा लगा हमे जरूर बताइये गा। आपको जाते समय यह बताना चाहते हैं कि ड्रग्स लेना बुरी बात होती है। यह आर्टिकल बनाने का मकसद आपको सावधान करना है। जय हिंद।

Home Health Tips: आपको भी भूख कम लगती है ? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here