Home सुर्खियां Hum Sab Ek Saath | Together For India ई-कॉमर्स सभी कंपनियां आई...

Hum Sab Ek Saath | Together For India ई-कॉमर्स सभी कंपनियां आई साथ

#HumSabEkSaath #TogetherForIndia: कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पूरा विश्व कई प्रकार के मुश्किलों से लड़ रहा है, भारत समेत कई बड़े ऐसे देश है जो कोविड-19 से काफी प्रभावित हुए हैं। सभी देशों में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते सभी अपने घर में सिमट कर रह गए है। ऐसा करना बेहद जरूरी भी है, यही एक उपाय है जिससे कोरोनावायरस की बीमारी को खत्म किया जा सकता है। सरकार के लॉक डाउन फैसले का लोगों ने सम्मान करते हुए अपने घर में रहने का फैसला लिया लोग इसमें अपना पूरा संयोग दे रहे है। वही दूसरी ओर कोरोना वायरस से लड़ने में डॉक्टर, नर्स, पुलिस, लोगों तक खाने-पीने की चीजें और दवाईयां पहुंचाने वाले कर्मचारी अपना योगदान दे रहे है। ऐसे में हमे इन सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करना चाहिए।

Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी

#HumSabEkSaath #TogetherForIndia All Companies Come With E-Commerce Amazon, BigBasket, Grofers और MedLife इत्यादि #StayHome #StaySafe Coronavirus (COVID-19)
#HumSabEkSaath #TogetherForIndia

संकट के समय में हम जितना योगदान कोरोना वायरस को रोकने में लगा सकते है हमें उतना योगदान जरूर देना चाहिए। अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो आप घर पर रह कर कोरोनावायरस को रोकने में योगदान दे सकते हैं, और अपने आस पास के लोगो को जागरूक भी कर सकते है। इसी प्रकार एकजुटता  Amazon, BigBasket, Grofers और MedLife ने भी दिखाई है। सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस मुश्किल घड़ी में लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक महीना चलाइ है, जिसे #HumSabEkSaath नाम दिया गया है। इसी मुहिम पर एक वीडियो भी बनाई गई है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Coronavirus से डॉक्टरों को बचाने के लिए Remote Control Toy का इस्तेमाल किया जायेगा

इस वीडियो में बताया गया है कि आपकी जरूरतों की चीजों को वह इस मुश्किल घड़ी में भी आप तक पहुंचाने के त्यार है। लोक डाउन की स्थिति में घर पर है क्या आपको अपनी जरूरत की चीजे मिल सके। आपको सामान के लिए अपने घर से बाहर न जाना पड़े, इसके लिए कंपनियां आपके घर तक सामान पहुंचाने को त्यार हो गई है। इस मुहिम के तहत आप तक खाने-पीने की चीजें, दवाईयां और दूसरे सामान  पहुंचाई जाएंगे। देश और दुनिया और कोरोनावायरस से जुड़ी ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Amazon India

जब हम आपसे #StayHome और #StaySafe का आग्रह करते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आए हैं कि आपकी सभी आवश्यक चीजें बिना असफलता के आप तक पहुँच सकें। #HumSabEkSaath

How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here