नमस्कार दोस्तो हेल्थ जानकारी में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है की शरीर मे 20% एन्टी बॉडीज कैसे एक्टिवेट की जा सकती हैं ? हिंदू ग्रंथों के अनुसार हँसना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। तो चलिए इसी हंसी के साथ मे आज की जानकारी शुरू करते हैं। बताना चाहते हैं कि अलग अलग बीमारियों और वायरस से बचने के लिए हमारे शरीर में एन्टी बॉडीज बनना बेहत जरूरी होता है। क्योंकि एन्टी बॉडीज की कमी होने से हम वायरस जैसी बड़ी बीमारी का शिकार भी बन सकते हैं। आज हम इसी का इलाज लेकर आए हैं।
गन्ने के जूस पीने के फायदे – Sugarcane Juice is Beneficial for Health in Hindi
How To Fight Tumors and Viruses in Hindi
एन्टी बॉडीज बनाने और इसको बढ़ाने का सबसे बड़ा नेचुरल रिसोर्स हमारे खुद के पास होता है। लेकिन आपको बता दें कि भागती दौड़ती जिन्दी में हम इसका इस्तेमाल ही नही करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बताना चाहते हैं कि इस नेचुरल रिसोर्स का नाम है लाफ्टर यानी कि हँसना है। यह नुस्खा शरीर की बीमारी को दूर करने में सक्षम साबित होता है। एक स्टडी के अनुसार ऐसा पता चला है कि अगर आप हँसते है तो आपके शरीर में 20% तक एन्टी बॉडीज की एक्टिविटी बढ़ जाती है।
ऐसा होने से वायरस और ट्यूमर जैसे सेल को खत्म करने में बड़ी सहायता मिलती है। शायद इसलिए बोला जाता है कि जितना ज्यादा हो सके मुस्कराते रहना चाहिए। डॉक्टर का भी यही मानना होता है कि लाफ्टर सबसे अच्छी थेरैपी होती है। क्योंकि कही ना कही ऐसा करने से वायरस और ट्यूमर जैसी बीमारी से भी छुटकारा मिल सकता है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है, और उन्हें भी हंसने के इस अनोखे के फायदे (laughter benefits) के बारे में बता सकते है।
ग्रीन एप्पल खाने के फायदे & Health Benefits of Green Apple in Hindi
आज की मुख्य जानकारी में आपको बताया गया है कि किस प्रकार आप अपने शरीर मे 20% एन्टी बॉडीज एक्टिव करके वायरस और ट्यूमर सेल से किस प्रकार छुटकारा पा सकते हैं। आपको ये अनोखी लाफ्टर से जुड़ी हेल्थ जानकारी कैसी लगी है, कृपया हमें जरूर कमेंट करे। यदि आपके पास कोई अच्छी सी हेल्थ एडवाइस या कोई सीक्रेट टिप है यो आप हमारे साथ में साझा कर सकते हैं। हमारे आज के लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Egg Health Benefits in Hindi – क्या अंडे का पीला वाला हिस्सा निकाल कर खाना चाहिए?