Home शायरी अनपढ़ पर शायरी और कविता 2021 – Illiterate (Anpadh) Quotes Shayari Status...

अनपढ़ पर शायरी और कविता 2021 – Illiterate (Anpadh) Quotes Shayari Status Poem in Hindi

नमस्ते फ़्रेंड्स आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए अनपढ़ पर शायरी लेकर आये हैं जोकि आपको पसंद आने वाली है। आपको आज यहाँ पर अनपढ़ पर एक बड़ी शायरी देखने को मिलने वाली है जैसे कि अनपढ़ नेता पर शायरी और अनपढ़ बहु पर शायरी का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप अनपढ़ माँ पर कविता ढूंढ रहे हैं तो वो भी आप यहाँ पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि कई बार अनपढ़ आदमी भी ऐसी बाते बोल देता है जिसके बारे में एक अक्लमंद आदमी भी नही सोच सकता है।

अनपढ़ पर शायरी कविता कोट्स व्हाट्सप्प स्टेटस 2020 हिंदी में, Illiterate (Anpadh) Quotes Shayari Status Poem in Hindi for Facebook and Instagram with Image

Anpadh Quotes Shayari Status in Hindi

अनपढ़ पर कविता और शायरी के साथ साथ आज आपको अनपढ़ पर स्टेटस भी देखने को मिल सकता है। आप हमारे लेख में दिए हुए अनपढ़ पर शायरी का इस्तेमाल किसी सम्मेलन में कर सकते हैं। आपको आज यहाँ पर अनपढ़ पर स्टेटस का एक बड़ा संग्रह देखने को मिल रहा है जैसे कि अनपढ़ पर स्टेटस व्हाट्सएप के लिए, अनपढ़ स्टेटस हिंदी में और अनपढ़ स्टेटस अंग्रेजी में का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि इंसान चाहे जितना भी अनपढ़ हो लेकिन उसके पास भी सोचने समझने के लिए दिल और दिमाग होते हैं।

मन करता तेरे लिखे हर ख्याल, जज्बात,सौगात, मन को बात,कविता, कहानी, शायरी, गजल, गीत, प्रेम की बात में पढ़ डालू,
लेकिन अफसोस की मै अनपढ़ ठहरा,
एक बार तेरे जैसे ही एक कन्या की कलम को पढवाया था किसी से,
उस दगावाज ने मुझको अनपढ़ बता कन्या पर कर ली खुद का पहरा,
प्रेम में मैं धोखा नही देना चाहता हूँ,
मै अनपढ़ हूँ ये भी किसी पढे से लिखवा रहा हूँ ।
मैं तो किसी अनपढ़ के लिये ही दिल में जगह बना रहा हूँ ,
तुम्हारी नजर में मेरे जैसा कोई अनपढ़ कन्या हो तो बता देना।

राजनीति में आकर सबसे पहले पढ़े लिखे लोग ही अनपढ़ की उपाधि प्राप्त करते है।

इश्क़ पूरा हो भी तो कैसे ग़ालिब तुम बताओ
उधर से उनकी आखें अनपढ़ है और इधर से हमारे होठ
😩😩

सब कुछ सहना पड़ा
रिश्तों को बचाने की खातिर
अनपढ़ नहीं
पढ़ी लिखी थी मैं

उसकी चाहतो पर ही मुझे चाहत आया हैं
वरना पहले तो हम मोहब्बत में अनपढ़ थे !

मैं एक खुली किताब हूं तो क्या करे
पढ़ने वाला ही जब अनपढ़ निकले…..!!!!

अनपढ़ आँखे पूछती हैं बेटों से
किस किताब मे लिखा हैं की
माँ को तन्हा, अकेला छोड़ दो 😔

वो लोग मुझे अंपढ़ लगते है
जो पैकेटो मे लिखी चेतावनी
-dead line भी नही पढ़ पाते

ना अनपढ़ रहे, ना काबिल हुए
खामखां एे ज़िन्दगी, तेरे स्कूल में दाखिल हुए..!

अनपढ़ पर कविता

प्रभुदयाल श्रीवास्तव|

हाथी चाचा ने जंगल में,
एक आदेश निकाला।
बूढ़े और प्रौढ़ पशुओं को,
खोलेंगे अब शाला।
नहीं कोई भी पढ़ा लिखा है,
सभी अंगूठा छाप।
सहते रहते गलत सलत सब,
बेचारे चुपचाप।
बंदर मामू बड़े शहर से,
पढ़ लिख कर हैं आए।
हाथी चाचा शिक्षक पद पर,
उन्हें नियुक्ति दे आए।
पढ़ा लिखाकर मामू उनको,
कर देंगे होशियार।
साक्षर पशुओं पर फिर कैसे,
होगा अत्याचार !
अनपढ़ होना इस युग का है,
सबसे बड़ा गुनाह।
घूम-घूम कर हाथी करता,
है सबको आगाह।

आपको बता दें कि जिस दिन अनपढ़ आदमी अपना दिमाग चलाता है तो पूरी दुनिया को अपने इशारे पर चला सकता है। अगर आप इस बात को नही मानते हैं तो आप अपने आस पास इसके काफी सारे उदहारण आसानी से देख सकते हैं। आज हम आपके लिए अनपढ़ कोट्स भी लेकर आये हैं जैसे कि anpadh gawar quotes, anpadh quotes in hindi और quotes on anpadh का एक बड़ा कलेक्शन लेकर आए हैं। हमेशा की तरह हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि जानकारी पसंद आई हैं तो ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद और हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here