Home शिक्षा Which Documents Required for Vehicles in Hindi: कौन कौन से कागज वाहन...

Which Documents Required for Vehicles in Hindi: कौन कौन से कागज वाहन चलाते समय गाड़ी मे रखे

Which Documents Required for Two Wheeler: आप सभी के पास किसी न किसी प्रकार का वेहकिल जरूर होगा और हमेशा बाहर निकलते समय मन ये बात आती है कि कही कोई कागज घर पे छूट ना जाये। और आपको बता दें कि बिना किसी कागज के कई बार चालान भी कट जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हमारे गाड़ी में कौन कौन से डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। सबसे पहले हम बात करते हैं टू व्हीलर की जैसे कि मोटर साइकिल और स्कूटी आदि। किसी भी प्रकार के टू व्हीलर में चार डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है। इन सभी कागज के नाम अंग्रेजी में नीचे लिखे हुए हैं:-

Kaun kaun se documents vahan chalate samay saath rakhe, Which documents required for vehicles in Hindi, Necessary documents for bike.car.bus.truck, कौन कौन से कागज वाहन चलाते समय गाड़ी मे रखे
Which Documents Required for Vehicles in Hindi

1 Registration certificate
2 Insurance certificate
3 PUCC
4 Driving License

अगर आप टू व्हीलर चला रहे हैं तो आपके पास ये चार डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए। अगर आप इन चार डॉक्यूमेंट को लेकर चलते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के चालान का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब हम बात करते हैं फोर व्हीलर्स की , दोस्तो फोर व्हीलर्स दो प्रकार के होते हैं:-

  1. Non transport vehicles (private vehicles)
    2. Transport vehicles (commercial vehicles

पहले बात करते हैं नॉन ट्रांसपोर्ट वेहकिल की जैसे कि आपकी कार जिसमे सफेद प्लेट होती है। और जिसको हम व्यक्तिगत रूप में इस्तेमाल करते हैं। नॉन ट्रांसपोर्ट वेहकिल में चार डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती हैं:-

For Non-Transport Vehicles

1 RC
2 Insurance
3 PUCC
4 DL

अगर आपके पास ये चार कागज है तो आप अपनी प्राइवेट कार से कही भी आ जा सकते हैं। अब बात करते हैं हम कमर्शियल वेहकिल की जो दूसरों तरीके के कमर्शियल वेहकिल होते हैं जिनका व्यवसायी तरीके से इस्तेमाल होता है। इनमे भी चार डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है जैसे कि:-

1 RC
2 Insurance
3 PUCC
4 DL

इसके अलावा और भी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है जैसे कि फिटनेस सर्टिफिकेट। इससे यह पता चलता है कि हमारा वाहन सड़क पर चलने के लिए फिट है, मेकैनिकली फिट है। यह हर साल बनता है और इसे हर साल रेनुएवल करवाना पड़ता है। इसके अलावा एक और होता है परमिट सर्टिफिकेट। आपको बता दें कि परमिट सर्टिफिकेट 5 साल के लिए होता है और इसके बाद इसे रेनुएवल करावना पड़ता है। इसके अलावा एक और सर्टिफिकेट होता है जैसे कि टैक्स पेमेंट सर्टिफिकेट। आपको बता दें कि फिटनेस, परमिट और टैक्स ये तीनो केवल कमर्शियल वाहनों के लिए जरूरी होते हैं। एक बार फिर से हम आपको ट्रांसपोर्ट वेहकिल के कागज के बारे में शार्ट में बता देते हैं

For Transport Vehicles

1 RC
2 IC
3 PUCC
4 DL
5 FC
6 Permit/Authorisation certificate
7 Tax
8 CL
9 Second driver Licence

अगर आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा।427

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here