Home ज्योतिष Janmashtami 2023 | श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि,...

Janmashtami 2023 | श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूम-धाम से भगवान कृष्ण जी की पूजा अर्चना की जाती है और इस दिन हिन्दू में धर्म के लोग व्रत भी रखते है| जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| हिन्दू धर्म के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद यानि की भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था| हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इसके अनुसार मनाया जाता है और इस दिन पूजा अर्चन के लिए लोग शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा, आदि के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है| इस साल जन्माष्टमी कब है? इसको लेकर थोड़ा संदेह है| आपको बता दें की जन्माष्टमी कल यानि की 06-07 अगस्त को है और आप कल ही जन्माष्टमी का व्रत करें|

कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि,महत्व

कृष्ण जन्माष्टमी 2023

कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार में से एक है| ऐसी मान्यता है भगवन विष्णु जी ने धरती पर बढ़ते पाप को कम करे के लिए भगवान कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था| भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भारत के हर राज्य में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है| जन्माष्टमी के मौके पर गली-मोहल्लों, मंदिर, बाजार में एक अलग ही रौनक रहती है और सभी लोग भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में मगन रहते है| इस दिन घर और मंदिर में लोग भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है|

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त | अन्य शहरों में कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त

12:10 ए एम से 12:56 ए एम, सितम्बर 07 – पुणे
11:57 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07 – नई दिल्ली
11:44 पी एम से 12:31 ए एम, सितम्बर 07 – चेन्नई
12:02 ए एम से 12:48 ए एम, सितम्बर 07 – जयपुर
11:51 पी एम से 12:38 ए एम, सितम्बर 07 – हैदराबाद
11:58 पी एम से 12:43 ए एम, सितम्बर 07 – गुरुग्राम
11:59 पी एम से 12:44 ए एम, सितम्बर 07 – चण्डीगढ़
11:12 पी एम से 11:58 पी एम – कोलकाता
12:14 ए एम से 01:00 ए एम, सितम्बर 07 – मुम्बई
11:55 पी एम से 12:41 ए एम, सितम्बर 07 – बेंगलूरु
12:15 ए एम से 01:01 ए एम, सितम्बर 07 – अहमदाबाद
11:56 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07 – नोएडा
Janmashtami 2022 Date

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

भगवान श्रीकृष्ण का 5250वाँ जन्मोत्सव
कृष्ण जन्माष्टमी बुधवार, सितम्बर 6, 2023 को
निशिता पूजा का समय – 11:57 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07

जन्माष्टमी तिथि (Janmashtami Tithi/ Janmashtami Date)

मध्यरात्रि का क्षण – 12:20 ए एम, सितम्बर 07
चन्द्रोदय समय – 10:55 पी एम Krishna Dashami
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 06, 2023 को 03:37 पी एम बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – सितम्बर 07, 2023 को 04:14 पी एम बजे
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – सितम्बर 06, 2023 को 09:20 ए एम बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – सितम्बर 07, 2023 को 10:25 ए एम बजे

krishna janmashtami subh muhurat

जन्माष्टमी का महत्व

भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जो त्योहार मनाया जाता है, उसे कृष्ण जन्माष्टमी के नाम से जानते हैं. अष्टमी के दिन कृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इसे कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है. पौराणिक कहानियों के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था. इसलिए भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी को यदि रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग हो तो वह और भी शुभ माना जाता है.

ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्ण की पूजा करने से सभी दुखों व शत्रुओं का नाश होता है और जीवन में सुख, शांति व प्रेम आता है. इस दिन अगर श्री कृष्ण प्रसन्न हो जाएं तो संतान संबंधित सभी विपदाएं दूर हो जाती हैं. श्री कृष्ण जातकों के सभी कष्टों को हर लेते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here