Home त्यौहार दिया (दीपक) पर शायरी | Diya (Deepak) Shayari Status Quotes in Hindi

दिया (दीपक) पर शायरी | Diya (Deepak) Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए दीये पर कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। आपको बता दें कि दीये को कुम्हारों द्वारा मिट्टी को पकाकर बनाया जाता है। आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के दीये का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। आपको बता दें कि दीवाली वाले दिन मिट्टी के दीये को तेल और बाटी से सजाकर रात में जलाया जाता है। आज आपको मिट्टी के दीये और मिट्टी के बर्तन के ऊपर काफी सारे कोट्स, शायरी और स्टेटस देखने को मिल सकते हैं।

इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट कब और क्यों मनाया जाता है ? | International Day of Light Quotes Shayari Status in Hindi

Diya (Deepak) Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook, दिया (दीपक) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज, Diye Ki Roshni Shayari, Deepak Shayari in Hindi
Diya (Deepak) Whatsapp Status

आपको बता दें कि मिट्टी से बने यह दीये दीपावली वाले दिन घर के कोने कोने को रोशन कर देते हैं। दीये का प्रयोग दीपावली के अलावा अन्य धार्मिक त्योहार में भी इसका काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है। आपको बता दें कि गाँव मे मिट्टी के दीये काफी ज्यादा जलाये जाते हैं, लेकिन शहरी इलाकों में दीये की जगह मोमबत्ती और महंगी वाली इलेक्ट्रॉनिक लड़ी से घर को सजाया जाता है। आपको बता दें कि दीए बनाने वाले कुम्हार काफी ज्यादा गरीब होते हैं यह लोग मिट्टी के बर्तन बनाकर और उन्हें बेच कर अपने जीवन का गुजारा कर लेते हैं।

Diya (Deepak) Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook, दिया (दीपक) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज, Diye Ki Roshni Shayari, Deepak Shayari in Hindi
Diya (Deepak) Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook

Diya (Deepak) Shayari in Hindi

हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन मे खिले
आपका सफ़र हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ-साथ चले.

दीपक की रोशनी, मिठाईयों की मिठास. पटाकों की बौछार, धन की बरसात. हर पल हर दिन आपका हो ख़ास, दीवाली का त्योहार मुबारक हो.

रोशन हो दीपक ओर सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाए !!

।।दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश
परिचय देता है उसी प्रकार आप अपने बारे
में न बोले, आपके अच्छे कर्म आपका
परिचय खुद देंगे।।

Diya (Deepak) Quotes in Hindi

हम जरा ठहेर से क्या गए लोग हमे चलना सीखा रहे है।
देखो ये कल की चिंगारियों को ये दीपक को जलना सीखा रहे है।।

उठ रहा हैं धूंआ सा उसकी लौ पर
वो बुझ रहा या फिर जल रहा क्या खबर .

जीना है तो उस दीपक की तरह जियो…
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है…
जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।।

आज “दीपक तले अंधेरा” की सच्चाई चरितार्थ हो रही है…

Diya (Deepak) Whatsapp Status in Hindi

आज कुम्हार ने
माटी फिर गलाई है,
नई आस लिये
चाक पर चढ़ाई है ।
चेहरे पे उसके बहुत
दिनों बाद रौनक छाई है ।
घर में रोटी के साथ
घी -गुड़ के जुगाड़
की बारी आई है ।।

दिमाग के जाले भी झाड़ लिया करो कभी,
दीये भीतर भी जलाओ, बहुत अंधेरा है।

कोई कह रहा था साथ निभाने को
जाते वक्त कुछ भी बता कर नहीं गया
उम्दा की थी रोशनी की बातें बहुत मगर
टूटा दीपक दर मेरे जला कर नहीं गया

तुम दो पल सोच लेना पहले,,,
फिर लफ़्ज़ों को बाहर आने देना।।
यह तीर बड़े ही पैने हैं,,,
बस निशाने पर ही जाने देना।।

Diya (Deepak) Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook, दिया (दीपक) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज, Diye Ki Roshni Shayari, Deepak Shayari in Hindi
Diye Ki Roshni Shayari, Deepak Shayari in Hindi

दिया (दीपक) पर शायरी

आपको बता दें कि दीवाली वाले दिन मिट्टी के दीये जरूर खरीदने चाहिए ताकि इन्हें भी दीवाली वाले दिन कुछ कमाई हो जाये और यह लोग भी दीवाली वाले दिन अपने बीवी बच्चों के लिए मिठाई और पटाखे खरीद सके। आज आपको हमारे आर्टिकल में दीवाली के दीये से जुड़े काफी सारे संग्रह देखने को मिले जैसे कि Diya Shayari in Hindi, Diya Status in Hindi और Diya Quotes in Hindi का एक बड़ा संग्रह देखने को मिला है। अगर आपको भी यह जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा साझा करें। एक बार आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिया (दीपक) पर शायरी | Diya (Deepak) Shayari Status Quotes in Hindi

दीपों के उत्सव में लो फिर रात भर दीपक जला।
बस किये बिन कुछ भी ज़ाहिर रातभर दीपक जला।

ये हवाएं दुश्मनों सा कर रही बर्ताव हैं।
इन हवाओं से लड़ा फिर रातभर दीपक जला।

है अमावस और ये अँधकार फैला हर तरफ
रोशनी देने की खातिर रातभर दीपक जला।

आफताबों सा न था, हाँ बात उसमें कुछ तो थी।
ये दिखाने मैं हूँ कादिर, रातभर दीपक जला।

जिसके भी घर में जला उसका अँधेरा दूर है।
बस बनाने घर को मंदिर रात भर दीपक जला।

दिया (दीपक) पर स्टेटस

इस दिवाली दिल के दरवाजे पर दीया जलाये बैठे है,
लौट भी आओ, तुम्हारे इन्तजार में खुद को भुलाये बैठे है.

एक दिया उनके नाम का भी रखना पूजा की थाली में,
जिनकी साँसे थम गई है भारत माँ की रखवाली में.

दिया खामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है,
चले आओ जहाँ तक रौशनी मालूम होती है.

दिया (दीपक) पर शायरी

तेल में बाती लगाकर जलाओ तो आग लग जायेगी,
दिये में तेल बाती सजाकर जलाओ तो प्रकाश देगी.

ऐसा कुछ हो कि काम दोनों का चलता रहे,
आंधियाँ भी चलती रहे और दिया भी जलता रहे.

होने लगा वो गैर जब कुछ ऐसा सिला दिया,
अँधेरे ने एक दस्तक दी यार ने दीया बुझा दिया.

दिया (दीपक) पर कोट्स

केवल दिये का कोई महत्व नही है,
जब तेल और बाती का साथ मिलता है तो प्रकाश देता है.

उन कुम्हारों के घर रौशनी तब होती है,
जब आप उनसे दिया खरीदकर अपने घर में जलाते है.

उन चेहरों के मुस्कुराहटों का दिया कभी ना बुझे,
जिससे किसी टूटे हुए दिल की तन्हाइयों को रौशनी मिलती है.

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमे दीये से जुड़े काफी सारे कोट्स, शायरी औऱ स्टेटस देखने को मिले। इसके अलावा हमे यह भी पता चला कि दीवाली वाले दिन कुम्हार अपनी दीवाली मनाने के लिए मिट्टी के दीये अपने हाथों से बनाकर बेचते हैं। Happy diwali to all of you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here