Home त्यौहार इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट कब और क्यों मनाया जाता है ? |...

इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट कब और क्यों मनाया जाता है ? | International Day of Light Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्कार दोस्तो आप सभी को International Day of Light और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हर साल आखिरकार 16 मई को ही अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस क्यो मनाया जाता है आज आपको बताने वाले हैं। हर साल यूनेस्को और अन्य संगठनों द्वारा 16 मई को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है।

Read Also – Rajiv Gandhi 29th Death Anniversary 

Best Collection of International Day of Light Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Twitter | इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट कब और क्यों मनाया जाता है ?

इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट कब और क्यों मनाया जाता है ?

हर साल विज्ञान, कला, संस्कृति, शिक्षा और सतत विकास में प्रकाश की भूमिका निभाने के जश्न में हर साल बड़े स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस दिवस मनाया जाता है। 2022 में क्या कुछ थीम रखी गई है जानने का समय आ चुका है। इस साल 2022 में International Year of Basic Sciences for Sustainable Development थीम तय की गई है।

आपको बताना चाहते हैं कि Theodore Maiman द्वारा 16 मई को पहली बार सफल लेजर आपरेशन किया गया था। इस दिन ध्यान दिया जाता है कि लाइट प्रदूषण का ध्यान रखा जाए ताकि भगवान द्वारा बनाये गए पक्षी को किसी भी प्रकार की हानि न होनी चाहिए। प्रकाश एक ऐसी निर्माण है जिसे अगर सही रास्ते पर दिखाया जाए तो इंसान सही जगह पर चल पाए।

Read Also – कोल क्राइसिस (कोयले की कमी) से कैसे निपटें? | Coal Crisis (कोयले की कमी) Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

International Day of Light Quotes Shayari Status in Hindi

हम सभी को एक सही राह ही कि जरूरत है क्योंकि उम्र के साथ साथ कई बार युवा पीढ़ी रास्ता भूल जाती है। यहाँ पर आपको मोटीवेट करने के लिए international day of light quotes, international day of light quotes bible और international day of light quotes buddha दिए गए हैं। साथ ही साथ international day of light shayari, international day of light shayari about love, international day of light shayari about life और international day of light shayari attitude दिए गए हैं।

दीपक बोलता नहीं है उसका प्रकाश परिचय देता है. ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ न बोले, अच्छे कर्म करते रहे. वही आपका परिचय देंगे.

जब जीवन में उदासी रुपी अन्धकार छाता है तब आशा रुपी प्रकाश की आवश्यकता पड़ती है.

मन के अन्धकार को ज्ञान से ही प्रकाशित किया जा सकता है.

विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है.

यदि अन्धकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है, तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है.

अज्ञानी प्रकाश में भी नहीं देख पाता है और ज्ञानी अन्धकार में भी साफ़-साफ़ देख लेता है.

मैं प्रकाश हूँ मेरी दुश्मनी सिर्फ अँधेरे से है. जब मैं आता हूँ तो अँधेरा डरकर भाग जाता है. पर इंसान के मन के अँधेरे को मैं नहीं मिटा पाता हूँ.

मैं दिया हूँ मेरा फितरत है प्रकाश बिखेरना चाहे मैं अमीर के महल में रहूँ या किसी गरीब की झोपड़ी में.

इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट पर अनमोल विचार और शायरी हिंदी में

रोशनी का अविष्कार आज से कई साल पहले हो गया था और International Day of Light इसी की एक बहुत बड़ी पहचान है। क्योंकि यह एक ऐसा दिन जिसके बारे में हर एक को मालूम होना जरूरी है। ज्यादातर मई के त्योहार में अंतरराष्ट्रीय त्योहार के बारे में हम एक या दो नाम ही जानते हैं। इसी में हम 16 मई के दिन को भूल जाते हैं जब लेजर का पहला आपरेशन सफल हुआ था।

रिश्तें बिजली की तार की तरह है. गलत जुड़ी तारे जिन्दगी भर झटके देती है और सही जुड़ी तारे प्रकाश देती है.

दीया घर को प्रकाश से भर देता है और शिक्षा जीवन को प्रकाश से भर देता है.

जब भी सूर्य अपना प्रकाश फैलाता है तब-तब अमीरी और गरीबी के फर्क को मिटाता है.

जब जीवन में दुःख बढ़ता है तब प्रकाश से भी डर लगता है.

जिनका हृदय सरल और शुद्ध होता है वही परम प्रकाश का अनुभव कर पाते है.

विज्ञान एक ऐसा अलग छेत्र है जहा पर आये दिन एक नए चीज का निर्माण होता रहता है और हर दिन और हर साल एक नया दिन जुड़ता रहता है। सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष इस साल की थीम रखी गई है। बुनियादी विज्ञान का मतलब होता है basic science जिसके नीव के बारे में आज हर किसी को जानकारी होना जरूरी है।

Read Also – (Maharana Pratap Jayanti) महाराणा प्रताप जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविता, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here