महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 16 जवान शहीद: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़े हमले की अंजाम दिया है| बता दें की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करके पुलिस की गाड़ी को दिया| इस हमले में पुलिस के 10 जवान घायल हो गए| महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला नक्सल प्रभावित है जहाँ आज नक्सलियों ने IED की मदद से पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया| इससे पहले इसी जिले में नक्सलवादियों ने सड़क बनाने वाली कंपनी के 25 वाहन को आग के हवाले कर दिया था|
आज सुबह ही गढ़चिरौली के उप-जिला कुरखेड़ा में नक्सलियों ने निजी ठेकेदार के करीब तीन दर्जन वाहन को जला दिया| यह घटना उस समय घटी है जब महाराष्ट्र का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी चल रही थी| बीती 22 अप्रैल को सुरक्षाबलों के द्वारा 40 नक्सली के मारे जाने का विरोध प्रदर्शन का रहे है और जो अब अंतिम चरण में था|
जिन वाहनों को नक्सलियों ने अपना नुकसान पहुँचाया, उनमें से अधिकतर अमर इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के थे, जो दादापुर गांव के पास एन एच 136 के पुरादा-येरकाड सेक्टर के लिए निर्माण कार्यो में लगे हुए थे| घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पिछले साल अपने साथियों की हत्या की निंदा करते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए| नक्सलियों ने जाने से पहले दो जेसीबी, 11 टिप्पर, डीजल और पेट्रोल टैंकर्स, रोलर्स, जेनरेटर वैन और दो स्थानीय कार्यालयों को भी आग लगा दी|
16 security personnel killed as Naxals trigger IED blast in Maharashtra’s Gadchiroli
Read @ANI Story | https://t.co/EqltbpqFE2 pic.twitter.com/0Q0rLE4wCd
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
Naxals blow up police vehicle in Maharashtra’s Gadchiroli; 10 injured
Read @ANI Story | https://t.co/IEXrObzcHV pic.twitter.com/0dFidGDR7O
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
#UPDATE Official sources: 10 security personnel have lost their lives in an IED blast by Naxals in Gadchiroli. #Maharashtra https://t.co/KB3rT3XOLK
— ANI (@ANI) May 1, 2019
आज महाराष्ट्र का स्थापना दिवस है और ऐसे में प्रदेशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| ऐसे में नक्सलियों का इस घटना को अंजाम देने का सीधा मकसद सरकार को कोई बड़ा मैसेज देना है| गरिमात यह रही की इन हमलों में किसी की भी जान नहीं गई| जल्द ही इस खबर से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आपको देंगे|