Sri Lanka Church Bomb Blast Today LIVE News Updates, Bomb Blast Explosion in Colombo: श्रीलंका में ईस्टर संडे के त्यौहार पर कोलंबो लहू-लुहान हो गया है| कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट होने की खबरें है| लोकल पुलिस के अनुसार एक के बाद एक 6 धमाके हुए है| पहला धमाका राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ। वहीं कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाका हुआ। कुल मिलाकर ये धमाके 6 जगहों पर हुए हैं जिनमें 138 की जान चली गई है| इस धमाके में 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है| धमाके के बाद श्रीलंका के पीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है|
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट Live Update
– श्रीलंका पुलिस ने बताया कि 8वां धमाका आत्मघाती विस्फोट था जिसमें तीन पुलिसकर्मी की जान चली गई।
Colombo: People grieve after eight blasts struck various churches and hotels in #SriLanka today. pic.twitter.com/pTjiQFLXt2
— ANI (@ANI) April 21, 2019
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका को कोलंबो में धार्मिक स्थलों पर हुए सीरियल बम धमाकों की कड़ी शब्दों में निंदा की। पीएम मोदी ने इसे मानव जाति पर हुए सबसे निर्दयी और बर्बरतापूर्ण आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले दुनियाभर में मानवता पर बढ़ रहे खतरे को लेकर एक बड़ी चेतावनी है।
Terming them as cold-blooded and pre-planned barbaric acts, Prime Minister Narendra Modi pointed out that these attacks were another grim reminder of the most serious challenge posed to the entire humanity by terrorism in our region and the entire world. https://t.co/r9kvM0v6LE
— ANI (@ANI) April 21, 2019
– देश में हो रहे लगातार बम विस्फोट के कारण पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है|
AFP news agency: Sri Lanka Defence Minister orders night curfew after blasts. #SriLankaBlasts pic.twitter.com/dSngLbyTFu
— ANI (@ANI) April 21, 2019
– समाचार एजेंसी एएफपी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजधानी कोलंबो में आठवां धमाका हुआ है
– श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सातवां धमाका हुआ. इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है.
– समाचार एजेंसी एएफपी ने श्रीलंका की पुलिस के हवाले से कहा है कि मौत का आंकड़ा 156 पहुंच गया है और घायलों की संख्या 400 पहुंच गई हैं। मृतकों में 35 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
#UPDATE AFP news agency quoting Sri Lankan Police: Toll in Sri Lanka blasts rises to 156, including 35 foreigners. https://t.co/jTNGOOZuvm
— ANI (@ANI) April 21, 2019
भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों पर दुःख जाहिर करते ट्विटर पर लिखा- ‘श्रीलंका में हुए भीषण विस्फोटों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’
Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2019
– विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज ने कहा, ‘कोलंबो से एक अपडेट है। कोलंबो, नेगोंबो और बट्टीकोला में चर्चों में तीन बम विस्फोट हुए थे। कोलंबो के शांग-रीला, सिनेमन ग्रांड होटल, किंग्सबरी होटलों में तीन धमाके हुए हैं।’
Minister of External Affairs, Sushma Swaraj: There is an update from Colombo. There were three bomb blasts in Churches in Colombo, Negombo and Batticaloa. There have been three blasts in Shangrila, Cinnamon Grand Kingsbury hotels in Colombo. (File pic) pic.twitter.com/ZBiw3tsbuE
— ANI (@ANI) April 21, 2019
– मौत का आंकड़ा 138 पहुंच गया है। कोलंबों में 40, निगोंबो में 62 तथा बटियाकोला में 27 लोगों की मौत हुई है।
– श्रीलंका में स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने नागरिकों की मदद के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
++94777903082; +94112422788; +94112422789;+94777902082; +94772234176
Minister of External Affairs, Sushma Swaraj: Indians in distress may please contact Indian High Commission in Colombo. We will provide you all assistance. @IndiainSL Our helpline numbers are: +94777903082,+94112422788,+94112422789, +94112422789. https://t.co/yS7RF2IIPC
— ANI (@ANI) April 21, 2019
इस धमाके में घायल हुए लोगों को नेशनल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है|