Home भारत अयोध्या मामला Live Update: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मध्यस्तथा के लिए...

अयोध्या मामला Live Update: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मध्यस्तथा के लिए 3 सदस्यीय पैनल गठित

अयोध्या मामला Live Update: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मध्यस्तथा के लिए 3 सदस्यीय पैनल गठित देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद या राम जन्म भूमि विवाद में आज बड़ा फैसला सुनाते हुए इस मामले को मध्यस्थता से निपटाने का आदेश पारित किया है| कोर्ट ने मध्यस्थता का फैसला सुनाते हुए एक पैनल गठित करने का आदेश दिया है| इस पैनल में तीन सदस्यों को शामिल किया जाएगा| मध्‍यस्‍थता बोर्ड के सदस्‍यों में श्रीश्री रविशंकर के साथ ही श्रीराम पंचू को भी शामिल किया गया है. मध्‍यस्‍थता बोर्ड के अध्‍यक्ष एम एफ कलिफुल्‍लाह होंगे|

अयोध्या मामला Live Update: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मध्यस्तथा के लिए 3 सदस्यीय पैनल गठित

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा की मध्यस्तथा पैनल अपना काम चार हफ्ते के अंदर शुरू कर देगा और इस पैनल को आठ हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी|


सुप्रीम कोर्ट के निणय पर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा की इस मामले में हम निगाहे टिकाए हुए है| उन्होंने अदालत के फैसला का स्वागत किया और खुशी भी जाहिर की| उन्होंने कहा की यह खुशी की बात होगी की अगर मध्यस्तथा से इस विवाद को सुलझा लिया जाए और जीतना जल्दी हो सके भगवान राम का मंदिर बन सके|

बता दें की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यी बेंच ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद मध्यस्तथा के लिए नाम सुझाने के आदेश दिए थे| अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबडे के कहा की इस मामले में मध्यस्तथा के लिए एक पैनल का गठन किया जाना चाहिए|

गौरतलब है की अयोध्या मामले में 90,000 पन्नों की गवाही इकट्ठी की गई है| ये 90,000 पन्नें अलग-अलग भाषाओं में हैं, जिसमें अरबी, संस्कृत, फ़ारसी जैसी भाषाओं में ये गवाही हैं जिसे इंग्लिश में ट्रांसलेट करके सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here