Home विश्व सुन्दर पिचाई को मिली नई जिम्मेदारी, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के...

सुन्दर पिचाई को मिली नई जिम्मेदारी, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने CEO

सुन्दर पिचाई को मिली नई जिम्मेदारी, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने CEO: गूगल के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को एक नई जिम्मेदारी मिली है। बता दें की भारतीय-अमेरिकी मूल के सुन्दर पिचाई को पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया है। इस प्रमोशन के साथ ही सुन्दर पिचाई दुनिया के सबसे पॉवरफुल कॉर्पोरेट लोगों में से एक बन गए है। गूगल के सह संस्थापकों लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने अल्फाबेट की नेतृत्व की भूमिका से हटने का ऐलान किया है। पेज और ब्रिन ने सिलिकॉन वैली की कंपनी में बड़े पैमाने पर बदलाव करने का ऐलान करते हुए अपने कार्यचारियों को एक लेटर लिखा है जिसमे सुन्दर पिचाई का बयान भी शामिल है। पिचाई ने अपने बयान में यह साफ कर दिया की इस बदलाव से अल्फाबेट की संरचना और उसके काम-काज में इसका किसी भी प्रकार से कोई असर देखने को नहीं मिलेगा।

सुन्दर पिचाई को मिली नई जिम्मेदारी, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने CEO
सुन्दर पिचाई को मिली नई जिम्मेदारी, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने CEO

उन्होंने लिखा, ‘मैं गूगल पर अपना ध्यान केंद्रित करता रहूंगा और साथ ही कम्प्यूटिंग के दायरे को बढ़ाने और गूगल को हर किसी के लिए अधिक मददगार बनाने के अपने काम को करता रहूंगा.’ उन्होंने अपने ईमेल में कहा, ‘साथ ही मैं अल्फाबेट और प्रौद्योगिक के जरिए बड़ी चुनौतियों से निपटने के उसके दीर्घकालिक उद्देश्य को लेकर उत्साहित हूं.’

दूसरी ओर गूगल का CEO बनाए जाने के बाद से लेकर अब तक पिचाई के नेतृत्व की तारीफ करते हुए पेज और ब्रिन ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी CEO हर दिन अपने उपभोक्ताओं, साझेदारों और कर्मचारियों के लिए प्रौद्योगिकी के प्रति गहरा जुनून पैदा कर रहे है।

देखे कैसे! दुबई की महिला ने ऑनलाइन भीख मांगकर कमाए 17 दिन में 35 लाख रुपये

पेज और ब्रिन ने कहा, ‘जब हम सोचते हैं कि कंपनी को चलाने का बेहतर तरीका है तो हम कभी भी अपने आप को प्रबंधन की भूमिका से बांध कर नहीं रखते. अल्फाबेट और गूगल को दो CEO और अध्यक्ष की जरूरत नहीं है. सुंदर गूगल और अल्फाबेट दोनों के CEO होंगे. उनके पास कार्यकारी जिम्मेदारी होगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here