अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, देखे ये वीडियो: अमेरिका के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को अपमान झेलना पड़ा| बता दें की अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की एक आम नागरिक के तौर पर तलाशी ली गई|
पाक पीएम को अमेरिकी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ा| ये घटना उस समय घटी है जब अमेरिका की ट्रम्प सरकार पाकिस्तान के नागरिकों को वीजा देने पर प्रतिबन्ध लगाने की सोच रही है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों पर कई प्रकार की रोक लगाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है|
लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस
बता दें की अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की एक आम नागरिक की तरह कपडे उतरवाकर तलाशी ली गई| बता दें की ये मामला तब का है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए एक निजी दौरे के तहत अमेरिका पहुंचे थे| इस दौरे पर वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पैंस से भी मुलाकात की|
https://www.youtube.com/watch?time_continue=144&v=1R0u9bIvPUQ
पाकिस्तान की मीडिया ने इस मामले को मुख रूप से उठाया| पाक मीडिया ने पीएम के तलाशी वाले वीडियो को अपने चैनलों पर प्रमुखता से दिखाया| पाकिस्तानी मीडिया का कहना है की पीएम के निजी दौरे पर भी इस प्रकार की तलाशी होना देश का अपमान है| देश के पीएम होने के नाते उनके पर डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है, ऐसे में पीएम के दौरे को निजी कैसे कहा जा सकता है| और उनके साथ ऐसा सलुख कैसे किया जा सकता है|
Karnataka Assembly Election 2018 Date: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
ऐसा पहली बार नही हुआ है की अमेरिकी एयरपोर्ट पर किसी देश के डेलिगेट या फिर VVIP लोगों की चेकिंग ली गई हो| अमेरिकी एयरपोर्ट पर कई देशों के राजनेताओ, सलेब्रटी को सुरक्षा जाँच को झेलना पड़ा हो| मामले के ज्यादा तुल पकड़ने पर अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से इसे या तो रोजाना की जाँच करार दे दिया जाता है या फिर ऐसी घटना पर माफ़ी मांग ली जाती है|