Home शिक्षा यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) टियर 1 परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है| जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है| बता दें की सीडीएस का एग्जाम पिछले महीने की 4 तारीख को कई एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित किया गया था|

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट

बता दें की इस एग्जाम में कुल 8261 पास हुए है| अब सभी सफल उमीदवार इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लेंगे| बता दें की हर साल संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाता है| यूपीएससी सीडीएस 1 और 2 में क्वालीफाई होने वाले छात्र साल 2019 में शुरू होने वाले कोर्सेज में एडमिशन लेंगे|

लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीडीएस का एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए www.upsc.gov.in पर विजिट करें|

साइट खुलने के बाद होम पेज पर “Written Result: Combined Defence Services Examination (I), 2018” के लिंक को सर्च करे और उस पर क्लिक करें|

आपके सामने एक पीडीएफ लिंक आएगा ‘Combined Defence Services Examination (I), 2018’ करके इस पर क्लिक करें|

इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही क्वालीफाई कैंडिडेट्स की एक लिस्ट ओपन होगी| जिसमे पास हुए छात्रों के रोल नंबर होंगे|

इसी लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें|

इस परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल 2018 से पहले इंडियन आर्मी की रिक्रूटिंग वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in करवाना होगा|

रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उमीदवारों का एसएसबी इंटरव्यू होगा| जिसकी जानकारी और शेडूल के बारे में मेल करके बता दिया जाएगा|

Karnataka Assembly Election 2018 Date: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

इन कोर्सेज में होगा दाखिला:
Indian Military Academy, Dehradun 146th Course- जनवरी 2019
Indian Naval Academy, Ezhimala, Kerala, Course- जनवरी 2019
Air Force Academy, Hyderabad (Pre-Flying) Training Course (205 F(P)- फरवरी 2019
Officers Training Academy, Chennai 109th SSC Course (NT)(for Men)- अप्रैल 2019
Officers Training Academy, Chennai, 23rd SSC Women (Non-Technical)- अप्रैल 2019

जिन छात्रों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरुरत नहीं है| अगर किसी भी कैंडिडेट को लॉगिन करने में कोई परेशानी आती है तो dir-recruiting6-mod@nic.in पर अपनी ई-मेल करें| परीक्षा में असफल हुए कैंडिडेट्स की मार्क शीट वेबसाइट पर OTA के फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर अपलोड कर दी जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here