भारतीय रेलवे की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप घर बैठे कमा सकते है 10 लाख रूपये: भारतीय रेलवे भारत के नागरिकों के लिए घर बैठे ही लाखों रूपये कमाने का मौका दे रही है| इसके लिए आपको केवल घर बैठे करना होगा ये काम| अगर आपके पास है कोई अच्छा आईडिया जिससे रेलवे के यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके तो आप जीत सकते है 10 लाख रूपये की इनामी राशि| अगर आपका आईडिया रेलवे को पसंद आता है तो आप चंद घंटो में लखपति बन जाएँगे|

भारतीय रेलवे की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप घर बैठे कमा सकते है 10 लाख रूपये

रेलवे ने पब्लिक प्रतियोगित की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘How to Raise Money For Railways To Provide Better Services’ इसका मतलब किस प्रकार से रेलवे अच्छी सर्विस देने के लिए अपनी कमाई बढ़ाए| इस कॉम्पीटीशन को रेल मंत्री पीयूष गोयल लेकर आए है|

अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, देखे ये वीडियो

इस प्रतियोगी के मुताबिक लोग अपने आईडिया, बिजनेस प्लान को शेयर कर सकते है| इसके लिए आपको सबसे पहले innovate.mygov.in लॉगिन करना होगा| इस प्रतियोगिता का प्रमुख लक्ष्य है रेलवे की कमाई को बढ़ाना और यात्रियों को अच्छी सर्विस देना| इस प्रतियोगिता के विजेता को 10 लाख रूपये की इनामी राशि दी जाएगी| वही दूसरे विजेता को 5 लाख, तीसरे को 3 लाख और चौथे विजेता को 1 लाख रूपये दिए जाएँगे|

जाने कैसे ले सकते है इस प्रतियोगिता में भाग?

आवेदक सबसे पहले www.innovate.mygov.in पर विजिट करें|

“CLICK HERE TO PARTICIPATE पर क्लिक करें|

फिर रेजिट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरे|

आवेदक के पास एक कन्फर्मेशन मेल आएगी|

इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ ले|

बता दें की इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 19 मई 2018 शाम 6 बजे है| फॉर्म को सब्मिट करने से पहले चेक करे ले की फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी ठीक से भरी है|

लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस

उमीदवार 20 मार्च 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चूका हो| इस प्रतियोगिता में कोई कंपनी, इंस्टीट्यूशन, टीम मेंबर्स, शेयर होल्डर भी इसमें भाग ले सकते हैं। आप अपने आईडिया को हिंदी या फिर इंग्लिश भाषा में भेज सकते है|

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का आईडिया 1 हजार वर्ड से अधिक का नहीं होना चाहिए| प्रतियोगी को अपना आईडिया पीडीएफ या पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में भेजना होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here