नमस्कार दोस्तों, आज की खबर कहि और से नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से है, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की पाकिस्तान (Pakistan) में फर्जी दस्तावेज के जरिये जबरन शादी की शिकार हुई हिंदू महिला (Hindu Woman) आखिरकार वापस अपने परिवार के पास लोट आई है। स्थानीय अदालत के आदेशों के बाद रीना मेघवार (Reena Meghwar) को वापस उसके परिवार के पास भेज दिया है। आप की जानकारी के के लिए बता दे की कासिम काशखेली नामक शख्स ने रीना मेघवार हिंदू लड़की का अपान कर लिया था, जैसे ही यह खबर सामने आई, लोगों ने वीडियो का कैंपेन चलाया गौर रीना के लिए इंसाफ मांगा, और इस मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान केंद्रित किया, जिसके चलते सरकार पर दबाव बना।
रीना मेघवार का मामला कैसे सामने आया ?
कासिम काशखेली आरोपी ने रीना मेघवार (Reena Meghwar) को कागजों पर फर्जी तरीके से मुस्लिम (Muslim) दिखाकर शादी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रीना को सिंध प्रांत के बादिन जिले केरियोजर इलाके से अगवा किया गया था, किडनैप के बाद रीना ने किसी तरह अपना एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, इस वीडियो में रीना अपनी मदद के लिए गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है। रीना वीडियो में बताती है कि उसके माता-पिता और भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर उसे अगवा किया गया था, मुझे अपने परिवार वालो तक पहुंचाया जाए।
SSP ने खोज निकाला ठिकाना
रीना मेघवार द्वारा बनाई गई वीडियो में खुद को अगवा करने वाले व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया था, वही बाद में रीना को न्याय दिलाने की मांग वाले सामने आया। सिंध की प्रांतीय सरकार के पास यह वीडियो जब पंहुचा तो उन्होंने कार्रवाई शुरू की और पुलिस को जांच करने के लिए कहा। रीना को ढूंढने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई, जिसके बाद रीना को कासिम काशखेली आरोपी के घर से आजाद कराया गया, और फिर लड़की को उसके परिवार वालो को सौप दिया गया।
कबूल नहीं किया Islam
सिंध प्रांत की पुलिस ने हिंदू लड़की रीना मेघवार को स्थानीय अदालत में पेश किया, अदालत के सामने रीना ने बताया कि उसने इस्लाम को कबूल नहीं किया है, जबरन शादी करने के लिए उसका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाएंगे। जज द्वारा युवक्ति का बयान सुनने के बाद कासिम काशखेली मुस्लिम आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।