Home सुर्खियां Delhi NCR Rain News Update in Hindi – जरा सी बारिश में...

Delhi NCR Rain News Update in Hindi – जरा सी बारिश में दिल्ली की कई सड़के के बनी तालाब ? देखे वायरल वीडियो

नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं आपको मालूम होगा कि लगभग 1 हफ्ते बाद फिर एक बार सुबह से  दिल्ली-एनसीआर आप और बारिश हो रही है, दिल्ली वासियों को इस बारिश के चलते गर्मी से छुटकारा मिला है, तो वहीं जलभराव ने दिल्ली वासियो की आफत बढ़ा दी है।  एक बार फिर राजधानी दिल्ली में थोड़ी से बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। जिसकी कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आगे हम आपको वीडियो भी दिखाने वाले है, जिसे देखने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

हिंदी में शायरी के साथ रोमांटिक बरसात सुप्रभात छवियाँ | Romantic Rainy Good Morning Images with Shayari in Hindi

Delhi NCR Rain News Update in Hindi - In the slightest rain, ponds made by many roads of Delhi? WATCH viral video Waterlogging in Delhi after Today's Rain; Knee-deep water drowns Delhi's Roads

दिल्ली की कई सड़के के बनी तालाब !

मंगलवार सुबह से दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है, यह बारिश के चलते दिल्ली के मोतीबाग अंडर पास के पास घुटने तक पानी भर गया है, साथ ही वहा पर ट्रैफिक की स्थिति भी बन गई है और लोगो को दिक्क्तों का सामान करना पड़ रहा है। केवल मोतीबाग में ही नहीं बल्कि दिल्ली के कई इलाको से ऐसी खबरे सामने आ रही है।

वही, राजधानी दिल्ली के में जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम में आइटीओ, आनंद विहार और आश्रम में गाड़ियां रेंगती

Barish Par Kavita & बारिश पर शायरी & Poem on Rain in Hindi for Whatsapp & Facebook

हुई दिखाई दी। दिल्ली के शक्तिनगर अंडरपास  बारिश का प्रकोप इस कदर देखने को मिला की लगभग घुटनों तक पानी भर गया, सड़कों पर गाड़िया पानी में डूबी हुई दिखाई दी, वही कई गाड़िया पानी में डूबने के कारण खराब हो गई और भारी ट्रैफिक लग गया।

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरबिंदो मार्ग, मंडी हाउस व आईटीओ के आसपास की सड़को पर पानी भरने सेट्रैफिक रुक-रुकर चलता दिखाई दिया, अगर आज पुरे दिन मौसम इसी तरह रहता है तो वाहन चालकों की परेशानिया बढ़ने वाली है, निचे राजधानी दिल्ली की उन स्थानों के नाम दिए है, जहा बारिश के चलते हैं जलभराव हो गया है। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें के लिए अपडेट रहने के लिए आप हमारी साईट को बुकमार्क कर सकते है।

दिल्ली के इन जगहों पर है जलभराव

  • प्रगति मैदान
  • आश्रम
  • आनंद विहार
  • सरिता विहार
  • आजाद मार्केट
  • आजादपुर
  • पीतम पुरा
  • जखीरा पुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here