नमस्कार दोस्तों, मेक्सिको से एक बार फिर बस हादसे की दुखद खबर (Mexico Bus Accident News) निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की शुक्रवार को वेनेजुएला और हैती के प्रवासियों को ले जा रही एक बस पलट गई। इस बस दुर्घटना में दो महिलाएं और दो बच्चों समेत 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को कहना है कि अभी तक हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Mexico Bus Accident World News in Hindi
सिखों के अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह बस हादसा (Mexico Bus Accident) मेक्सिको के पड़ोसी राज्य प्यूब्ला की सीमा के पास स्थित टेपेलमेमे शहर में हुआ है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस में 55 विदेशी नागरिक सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों में पेरू के शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे का सही कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 29 घायल
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह मौतें हाल के दिनों में मेक्सिको में प्रवासियों की मौत का कारण बनी ऐसी ही घटनाओं के अलावा थीं। मीडिया रिपोर्ट से माने तो बीते कुछ महीनो में अमेरिकी सीमा की ओर जाने वाले प्रवासियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रवासियों को अमेरिका ले जाने के लिए प्रवासन एजेंट अक्सर अवैध तरीकों का सहारा लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवासी और तस्कर अक्सर बसों, ट्रेनों या मालवाहक ट्रकों जैसे परिवहन का तरीका सोचते हैं।
Mexico Road Accident
आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले ही हफ्ते ग्वाटेमाला की सीमा के पास एक हाईवे पर मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 10 क्यूबाई प्रवासियों की मृत्यु हो गई थी। मालवाहक ट्रक दुर्घटना में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, अधिकारियों ने इस हादसे पर बयान दिया था कि वाहन का चालक तेज गाड़ी चला रहा था और जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में 27 प्रवासी मौजूद थे, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। देश और विदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Mexico Train Accident News in Hindi | मेक्सिको में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 57 जख्मी