Home विश्व Mexico Bus Accident News: मेक्सिको के तिजुआना में 42 यात्रियों से भरी...

Mexico Bus Accident News: मेक्सिको के तिजुआना में 42 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 18 लोगों की मृत्यु, भारतीय भी थे मौजूद!

नमस्कार दोस्तों, मेक्सिको से सड़क हादसे की दुखद खबर (Mexico Bus Accident News) निकल कर सामने आ रही है। यहां दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दे की मेक्सिको में गुरुवार तड़के एक बस हाईवे से नीचे एक खाई में गिर गई। अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके मुताबिक अब तक इस हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बस में सवार अधिकतर यात्री विदेशी थे, जो अमेरिकी सीमा की तरफ जा रहे थे। जानकारी के लिए बता दे कि यह हादसा उत्तरी सीमावर्ती शहर तिजुआना के रास्ते में हुा है। बस में भारत, डोमिनिकन गणराज्य और अफ्रीकी देशों के कुल 42 नागरिक सवार थे।

Maharashtra Girder Launching Machine Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से एक दर्जन से ज्यादा की मौत

Mexico Bus Accident News: A bus full of 42 passengers fell into a ditch in Tijuana, Mexico, 18 people died, and Indians were also present! | मैक्सिको में हुए पिछले हादसों की जानकारी

Mexico Bus Accident News

नायरिट सरकार ने एक बयान में कहा है की ” बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, आला अधिकारियों को इस बात का संदेह है कि बस ड्राइवर ने सड़क के मोड पर बस को तेजी से मोड़ा, जिसके कारण यह हादसा हुआ है और इतने लोगो की जान चली गई।”

मेक्सिको के तिजुआना में 42 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 18 लोगों की मृत्यु, भारतीय भी थे मौजूद!

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है, राज्य सरकार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

Information about past accidents in Mexico

नायरिट के सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा सचिव जॉर्ज बेनिटो रोड्रिग्ज ने कहा, ”रेस्क्यू ऑपरेशन काफी कठिन है, क्योंकि खाई लगभग 40 मीटर यानी कि 131 फीट गहरा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले महीने क्षिणी राज्य ओक्साका में एक बस एक्सिंडेंट हुआ था, जिसमें 29 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इससे पहले फरवरी महीने में दक्षिण और मध्य अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही एक बस मध्य मेक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। मेक्सिको बस एक्सचेंज से संबंधित निरंतर अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here