नमस्कार दोस्तों, इंडोनेशिया की राजधानी से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में एक ईंधन भंडारण डिपो में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। फ्यूल स्टोरेज डिपो में भीषण आग लगने के बाद बचावकर्ता एवं दमकलकर्मी शनिवार को भी राहत एवं तलाश अभियान में जुटे रहे, अभी जो ताजा जानकारी निकल के सामने आ रही है उसके मुताबिक 16 लोग अभी भी लापता है।
Indonesia Oil Depot Fire News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडोनेशिया की सरकारी तेल और गैस कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित ईंधन भंडारण डिपो (Pertamina’s Plumpang Fuel Storage) उत्तरी जकार्ता के तनाह मेराह इलाके (Tanahmerah) में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है, यहां से इंडोनेशिया की 25% की आपूर्ति को पूरा किया जाता था।
इंडोनेशिया के तेल डिपो में लगी भीषण आग, 15 की मौत…50 घायल!
इंडोनेशिया के दमकल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कम से कम 260 दमकलकर्मी और दमकल की 52 गाड़ियां आसपास के इलाके में आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। पर्टामिना के जावा क्षेत्र (Java) के प्रबंधक इको क्रिस्टियावान (Eko Kristiawan) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारी बारिश में संभवत: बिजली गिरने के कारण पाइप लाइन टूट जाने की वजह से आग लगी।
At least 16 people killed and dozens injured in Indonesia's capital Jakarta after a massive blaze broke out at a state-run fuel storage depot; fire was eventually brought under control, AFP reported
— ANI (@ANI) March 3, 2023
Pertamina’s Plumpang Fuel Storage Fire News
ईंधन भंडारण डिपो के आसपास रह रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें गैसोलीन (Gasoline) की तेज गंध आ रही थी, जिसके कारण कुछ लोगों की तबीयत खराब होने लगी कुछ लोगों ने उल्टियां भी कर दी, और तकरीबन 8:00 बजे जोरदार धमाका हुआ, और आग की लपटें कई मीटर तक ऊंची उठने लगी। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से भी आग की लपटों को देखा जा सकता था।
कितने जान-माल का नुकसान हुआ ?
इंडोनेशियन मीडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पहले बताया जा रहा था कि इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई है, लेकिन ‘इंडोनेशिया रेड क्रॉस’ के कमान केंद्र ने इस संख्या को संशोधित कर इसे 15 कर दिया है, प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों को दो बार किया गया था। इसके अलावा 16 लोग अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। 5 अस्पतालों में 50 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Interesting Facts About Rhinoceros in Hindi | गेंडा के बारे में 20 रोचक तथ्य