Home विश्व जानिए! फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे...

जानिए! फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में

जानिए! फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में: अब से बस कुछ ही समय बाद 21वा फीफा विश्व कप रूस में शुरू होने वाला है| फुटबाल के फैंस फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है| इस बात में कोई संशय नहीं है की इस बार के फुटबाल विश्व कप में सभी की निगाहे अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार पर होगी| इन तीनों ही फुटबाल प्लेयर्स की अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है| आज हम आके साथ फीफा वर्ल्ड कप से जुडी कुछ बेहद ही रोचक जानकारियां शेयर करने जा रहे है| फुटबॉल फैक्ट्स हिंदी में पढ़ने के बाद फुटबाल के दीवाने हो जाएँगे और अगर आप पहले से ही फुटबाल के दीवाने है तो यह दीवानगी पागलपन में बदल जाएगी| तो चलिए अब पढ़ना शुरू करते है फैक्ट्स अबाउट फुटबाल और फीफा वर्ल्ड कप 2018|

जानिए! फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में

– फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने के मामले में लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार तीनों ही टॉप 50 में भी शामिल नहीं है|

– सबसे अधिक बार फीफा वर्ल्ड कप को ब्राज़ील की टीम ने जीता है, 5 बार

– ब्राज़ील एक मात्र ऐसी टीम है जो साल 1930 से लगातार फुटबाल विश्व कप में हिस्सा ले रही है|

– ब्राजील ने 1958(स्वीडन में), 1962(चिली में), 1970(मैक्सिको में), 1994(अमेरिका में) और 2002 (द. कोरिया और जापान) में विश्व कप जीता है।

विश्व पृथ्वी दिवस 2018 निबंध, कविता, स्लोगन, पोस्टर

– जर्मनी और इटली ने 4-4 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है|

– अर्जेंटीना ने दो बार साल 1978, 1986 तो वही उरूग्वे ने भी दो बार साल 1930, 1950

– इंग्लैंड (1966), फ्रांस (1998) और स्पेन (2010) ने एक-एक बार विश्व खिताब अपने नाम किया है।

– फुटबॉल विश्व कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोसे ने 4 विश्व कप के 24 मुकाबले खेलकर सबसे अधिक 16 गोल दागे हैं। उनके पीछे ब्राजील के रोनाल्डो हैं, जिन्होंने तीन विश्व कप में 19 मैच खेलकर 15 गोल किए हैं।

शेर से जुड़े 15 रोचक तथ्य और जानकारियाँ

– ब्राजील के पेले एम् मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार विश्व खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उनकी मौजूदगी में ब्राजील ने साल 1958, 1962 और 1970 में फुटबाल विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

– सबसे अधिक फीफा वर्ल्ड में हिस्सा मैक्सिको के गोलकीपर एंटोनियो कारबजल, जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस और इटली के गोलकीपर गियानलुगी बफन ने लिया 5-5 बार

– अगर इटली की टीम 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती तो बफन सबसे अधिक बार विश्व कप खेलने वाले प्लेयर बन जाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here