Home विश्व दावोस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया की तस्वीर पेश करेंगे

दावोस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया की तस्वीर पेश करेंगे

World Economic Forum Davos 2018 Live Update: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दावोस में पहुँच चुके है| प्रधानमंत्री सालाना होने वाली इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की भविष्य की गतिविधियों का विजन पेश करेंगे| पीएम मोदी विश्व आर्थिक मंच के पूरे सत्र में एक मुख्य भाषण देकर, नए भारत की तस्वीर दुनिया के साथ साँझा करेंगे| इस के दावोस सम्मेलन का मुख्य विषय होगा ‘क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’|

पीएम मोदी ने दावोस में दुनिया के टॉप कंपनियों के सीईओ के साथ एक बैठक भी की| पीएम की इस बैठक की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से की| उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की पीएम ने सभी बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ एक राउंड टेबल बैठक की पीएम ने इस मीटिंग में भारत की प्रगति और देश में मौजूद अवसरों के बारे में बातचीत की| सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तरफ से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई| आईएमएफ ने भारत की अगले वित्त वर्ष विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया|

दावोस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया की तस्वीर पेश करेंगे

इस सम्मेलन में शामिल हो रहे महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कहा की मुझे आप सभी की तारीफ करने दीजिए| आपने हमे अपनी वैश्विक संगठनात्मक कौशल से सम्मानित किया है| विश्व का प्रत्येक सीईओ आपकी मेहमाननवाजी से काफी खुश है| नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्वीट कर कहा की ‘‘सम्मेलन के पूर्ण सत्र के संबोधन को सुनने और कई सत्रों में हिस्सा लेने के अलावा मैं तड़के आल्पस में योगा कक्षाओं में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूँ। विश्व के आर्थिक मंच पर भारत की शक्ति का अच्छा प्रदर्शन हो रहा है| आईएमएफ ने भारत की विकास दर अगले वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत रहने का अंदेशा लगाया है| चीन की अर्थव्यवस्था की रफ़्तार में सुस्ती आने से भारत की विश्व की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बढ़ रहा है|

 

पीएम मोदी ने सोमवार को स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात कर, द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती लाने पर चर्चा की| पीएम ने ट्वीट कर लिखा की दावोस पहुँचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बात की| हमने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की तथा इन्हे मजबूत बनाने पर चर्चा की| वही राष्ट्रपति एलेन बर्सेट ने कहा की यह मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रो की मुलाकात है| पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा की हम भारत के हमारे सम्बन्ध को हमेशा जारी रखेंगे और उन्हें मजबूत करने पर जोर देते रहेंगे|

ये भी पढ़े- पाकितान की तरफ से लगातार तीसरे दिन सीजफायर उल्लंघन, 2 नागरिक की मौत और 1 जवान शहीद

कजाकिस्तान में चलती बस में आग लगने से बस में सवार 52 लोगो की मौके पर मौत

पीएम मोदी के कार्यक्रम में स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ द्विपक्ष मुलाकात होने है| पीएम मोदी ने देश से रवाना होते कहा की भारत का अन्य देशों के साथ हाल के वर्षो में अच्छे संबंधों में काफी विस्तार हुआ है| बाहरी दुनिया से देश के संबंध वास्तविक समय में बहुआयामी हुए, जिनमे राजनीतिक, आर्थिक तथा सुरक्षा के आयाम भी शामिल है| दावोस में पीएम भारत के भविष्य के विजन डॉक्यूमेंट को भी शेयर करेंगे| यह विश्व आर्थिक मंच की 48वीं सालाना बैठक है जिसमे कारोबार, राजनीति, कला, अकादमिक और सिविल सोसायटी से विश्व के 3,000 से भी अधिक नेता भाग हिस्सा ले रहे है| इस बैठक में भारत के तरफ से 130 लोग हिस्सा ले रहे है| तक़रीबन 20 वर्षो के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री दावोस में इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here