Home विश्व चैट सिम 2 हुआ लॉन्च, 165 देशों में कर सकेंगे अनलिमिटेड इंटरनेट...

चैट सिम 2 हुआ लॉन्च, 165 देशों में कर सकेंगे अनलिमिटेड इंटरनेट और मेसेजिंग का प्रयोग|

सिम कार्ड मुहैया कराने वाली कंपनी चैट सिम ने गुरुवार को इटली के मिलान में अपने नए चैट सिम 2 सिम कार्ड को लॉन्च किया। कंपनी के इस नए सिम कार्ड को लेकर कहा यह जा रहा है कि इसमें कस्टमर अनलिमिटेड इंटरनेट सर्फिंग और मैसेजिंग का लाभ ले सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा और न ही इसके लिए किसी प्रकार की कोई सीमा मिलेगी। चैट सिम के वार्षिक प्लान के तहत कस्टमर के पास लगभग 165 देशों तक में मैसेज भेजने दी सुविधा मिलेगी। चैट सिम 2 को बार्सिलोना में 26 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाले ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018’ में पेश किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी कार्यक्रम के दौरान ही चैट सिम के बाकी फीचर्स पर से पर्दा उठ सकता है। चैट सिम 2 में अनलिमिटेड पैक्स जीरो रेटिंग कॉन्सेप्ट पर चलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले कंपनी ने चैट सिम लॉन्च किया था, जिसमें कुछ शर्ते दी गई थी|

चैट सिम 2 हुआ लॉन्च, 165 देशों में कर सकेंगे अनलिमिटेड इंटरनेट और मेसेजिंग का प्रयोग|

चैट सिम 1 में यूजर्स को फोटो, वीडियो भेजने और वॉइस कॉलिंग करने के लिए कुछ मल्टीमीडिया क्रेडिट्स को खरीदने की शर्त दी गई थी। हालांकि, चैट सिम 2 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यूजर मूल प्लान के अंतर्गत ही इंटरनेट सर्फिंग और बाकी मोबाइल एप्लीकेशंस का प्रयोग बिना किसी परेशानी के सकेंगे।

ये भी पढ़े- गर्भावस्था में शारीरिक संबंध बनाते समय इन बातों का रखे ख्याल|

जाने गर्भ में कैसे बन जाते है बच्चे किन्नर? इन बातो को ध्यान में रख कर सकते है उपाये!

पद्मावत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब तक कुल कितनी कमाई हुई?

कंपनी के मुताबिक, चैट सिम 2 दुनिया भर के लगभग 250 टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ काम करेगा, जिसकी पहुंच 165 से अधिक देशों में होगी। सिम कार्ड के साथ आने वाले प्लान में लोग कुछ चुनिंदा एप्लीकेंशस के माध्यम से अनलिमिटेड चैट कर पाएँगे, जिनमें वॉट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, वी चैट, टेलीग्राम, लाइन और हाइक जैसे ऐप शामिल हैं। यह सिम आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रायड और विंडो फोन व टैबलेट्स में काम करेगा। फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसके बारे में अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here