Home राजनीति राज्यसभा चुनाव 2018: चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान, 23 मार्च...

राज्यसभा चुनाव 2018: चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान, 23 मार्च को डालें जाएँगे वोट

राज्यसभा चुनाव 2018: चुनाव आयोग ने राज्‍यसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने शुक्रवार (23 फरवरी) को राज्यसभा चुनाव २०१८ का पूरा शेड्यूल जारी किया। 16 राज्‍यों में अप्रैल-मई में राज्‍यसभा की 58 सीटें खाली होने जा रही हैं। यही नहीं केरल की एक राज्‍यसभा सीट के लिए उपचुनाव भी करवाया जाएगा। आयोग इन सीटों को भरने के लिए 5 मार्च को नोटिस जारी करेगा। नामांकन भरने की आखरी तारीख 12 मार्च है, वही उमीदवार 15 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते। राज्‍यसभा की सभी 58 सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन कर दी जाएगी|

राज्यसभा चुनाव 2018: चुनाव आयोग तारीखों का किया ऐलान, 23 मार्च को डालें जाएँगे वोट

उच्‍च सदन के सदस्‍यों का कार्यकाल खत्‍म होने की तारीख के मद्देनजर 26 मार्च से पहले तक चुनाव सम्पन करवाना जरुरी है| चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कुछ समय पहले ही दिल्‍ली की तीन राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव करवाए गए थे। तीनों सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती। मार्च महीने में राज्‍यसभा की 58 सीटों पर होने वाले चुनाव पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहे टिकी हुई हैं। केंद्र में सत्‍तारूढ़ भाजपा अधिक से अधिक सीटें जीत कर उच्‍च सदन में अपनी स्थिति को ओर मजबूत करने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी सत्ता पक्ष पर दबाव बनाए रखने के लिए राज्यसभा की इन सीटों को जीतने का प्रयास करेगी। हालांकि, राज्‍यवार ब्‍यौरे को देखें तो भाजपा का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है।

 


ये भी पढ़े- नागालैंड इलेक्शन 2018: जाने कौन जीतेगा विधानसभा चुनाव?

बीजेपी ने जारी की यूपी और बिहार उपचुनाव के लिए उमीदवारों के नाम की सूची|

Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है|

उत्‍तर प्रदेश में राज्यसभा की सबसे अधिक 10 सीटें है जो खाली होने वाली हैं। बीजेपी ने पिछले साल संपन्‍न हुए विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया था। ऐसे में ज्‍यादातर सीटें सत्‍तारूढ़ पार्टी के खाते में जाने की सम्भावना है। इसके बाद बिहार और महाराष्‍ट्र में 6-6 सीटें खाली होने जा रही हैं।

इन दोनों राज्‍यों में भी बीजेपी पार्टी सत्‍ता में बैठी है। ऐसे में इन दोनों राज्‍यों में भी बीजेपी का पक्ष मजबूत दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में 5 और गुजरात एवं कर्नाटक में राज्‍यसभा की 4-4 सीटों के लिए चुनाव करवाया जाना है। मध्‍य प्रदेश की 5 सीटों के लिए चुनाव होगा। बता दें कि जिन 16 राज्‍यों में राज्‍यसभा की सीटें खाली हो रहीं हैं, उनमें से 12 राज्यों में भाजपा सत्‍ता में (कुछ में गठबंधन के साथ) है। भाजपा को पूरी उम्‍मीद है कि इन राज्यों में ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें जीतने से राज्‍यसभा में उसकी स्थिति में मजबूत आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here