नमस्कार दोस्तों, स्विट्जरलैंड से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्विट्जरलैंड में अब बुर्का पहनने और चेहरा ढकने पर 92 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है आज के मुताबिक स्विट्जरलैंड की संसद ने बुधवार को नए कानून को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत स्विट्जरलैंड के सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहने और चेहरे ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया (Ban on Wearing Burqa in Public Places in Switzerland) गया है। बताया जा रहा है कि इस बिल के पक्ष में 151 वोट आये थे, जबकि 29 वॉट इसके विरोध में आए थे। बहुमत मिलने के बाद इस बिल को पास कर दिया गया।
Ban on Wearing Burqa in Public Places in Switzerland News
जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा स्विट्जरलैंडकी संसद ने सार्वजनिक स्थानों और निजी कार्यालयों में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाले नए कानून को मंजूरी दी हैे। अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसे पर 1000 स्विस फ्रैंक (लगभग 91,000 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस कानून को पहले से ही हायर संसद द्वारा मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन अभी से संघीय स्तर पर भी मंजूरी मिल गई है।
स्विट्जरलैंड में बुर्का पहनने पर लगेगा 92 हजार का जुर्माना, जान लीजिए नए नियम कानून
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केवल पूजा स्थल और विशेष स्थान पर बुर्का पहनने की अनुमति दी गई है।यह कानून साल 2021 में स्विस मतदाताओं द्वारा पारित किया गया था, हालांकि उस दौरान इसे लेकर काफी विरोध प्रदर्शन देश में हुए थे, कई महिलाओं के संगठन और इस्लामी कट्टरपंथीयो ने इसका विरोध किया था। इन होने इस कानून को बेकार, नस्लवादी और लिंगवादी बताया था। लेकिन आखिरकार अब इस कानून को मंजूरी मिल चुकी है।
Ban On Burqa News
ध्यान देने वाली बात यह है कि स्विस संसद के निचले सदन में बुधवार को वोटिंग की गई थी, जिसमें मुस्लिम महिलाओं के बुर्के और चेहरा ढकने पर बैन लगाने की मांग की गई थी। इस कानून को पहले ही उच्च सदन में पास कर दिया गया है। इस कानून को स्विस पीपुल्स पार्टी ने प्रस्तुत किया था, और इसके खिलाफ मध्यमार्गी और ग्रीन्स ने विरोध किया था, लेकिन इसे 151 वोटों के समर्थन से पारित कर दिया गया। स्विट्जरलैंड के फैसले पर आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।