Home सुर्खियां Kabaddi Player Hardeep Singh Murder Case: कपूरथला में 22 वर्षीय कबड्डी प्लेयर...

Kabaddi Player Hardeep Singh Murder Case: कपूरथला में 22 वर्षीय कबड्डी प्लेयर हरदीप सिंह की बेरहमी से हत्या, 2 ग्रिफ्तार, 4 फरार!

नमस्कार दोस्तों, पंजाब से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे कीपंजाब में गैंगस्टर्स का नेक्सस जारी है। पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या (Kabaddi player Hardeep Singh Murder in Kapurthala, Punjab) कर दी गई। पंजाब पुलिस ने शुरुआती जांच में इस अपराध के पीछे की वजह आपसी रंजिश को बताया है। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह संधू ने चित्र बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान की है, जिस्म से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Devotees Death In Barsana Temple: राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के राधा रानी मंदिर में तीन श्रद्धालुओं की दम घुटने के कारण मृत्यु?

22-Year-Old Kabaddi Player Hardeep Singh Brutally Murdered in Kapurthala, Punjab, 2 Arrested, 4 Absconding | Who Was Kabaddi Player Hardeep Singh Murder Case News | कबड्डी प्लेयर हरदीप सिंह की बेरहमी से हत्या
Kabaddi Player Hardeep Singh Murder

Kabaddi Player Hardeep Singh Murder in Kapurthala Punjab

पंजाब पुलिस ने बताया कि ढिलवां में बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस का यही कहना है कि आपसी रंजिश के कारण ही कबड्डी प्लेयर हरदीप सिंह की हत्या की गई है। पंजाब पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा, मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिसके लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

Devotees Death In Barsana Temple: राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के राधा रानी मंदिर में तीन श्रद्धालुओं की दम घुटने के कारण मृत्यु?

कपूरथला में 22 वर्षीय कबड्डी प्लेयर हरदीप सिंह की बेरहमी से हत्या, 2 ग्रिफ्तार, 4 फरार!

पंजाब पुलिस के अनुसार, मृतक (Kabaddi Player Hardeep Singh) के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात को पांच से छः लोग उनके घर आए थे, जो उनके घर के दरवाजे को जोर जोर से खटखटा रहे थे, और उन्होंने चिल्ला-चिल्ला कहा की उन्होंने उनके बेटे हरदीप सिंह को जान से मार दिया है। जब परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तो उन्होंने पाया कि उनका बेटा जमीन पर गंभीर हालत में पड़ा हुआ है, जिसके तुरंत बाद उसे जालंधर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया।

पंजाब में ‘जंगल राज’ आ चूका है?

कबड्डी प्लेयर हरदीप सिंह हत्या मामले (Kabaddi Player Hardeep Singh Murder Case) पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह कोई एक अलग घटना नहीं है बल्कि पंजाब में ‘जंगल राज’ आ चूका है। यही नहीं उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफा देने की मांग की है। पंजाब में लगातार मशहूर हस्तियों को शिकार बनाया जा रहा है जो की चिंता का विषय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dipika-Shoaib Baby Face First Photo: 3 महीने बाद, दीपिका-शोएब ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई, ना दिखाने का बताया कारण?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here