Home सुर्खियां Devotees Death In Barsana Temple: राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के...

Devotees Death In Barsana Temple: राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के राधा रानी मंदिर में तीन श्रद्धालुओं की दम घुटने के कारण मृत्यु?

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के बरसाना से बेहद दुखी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश (UP) में मथुरा (Mathura) के बरसाना (Barsana) में तीन श्रद्धालुओं की मौत (Devotees Death In Barsana Temple) हो गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। राधा अष्टमी के मौके पर दर्शन करने के लिए बरसाना मंदिर पहुंचे थे। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक भीड़ के कारण इन तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है।अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की प्रत्येक वर्ष राधा अष्टमी के मौके पर देश विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। हां चलो चलो चलो चलो चलोबरसाना को ही राधा जी का जन्मस्थान माना जाता है। राधा रानी के इस मंदिर में राधा अष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम किया जाता है।

Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes in Hindi | बरसाना कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

Devotee's Death In Barsana Temple UP News in Hindi | Three devotees died due to suffocation in Radha Rani temple of Barsana on the occasion of Radha Ashtami | बरसाना में 3 श्रद्धालुओं की मौत, राधाष्टमी पर दर्शन के लिए पहुंचे थे
Devotees Death In Barsana Temple

Devotee’s Death In Barsana Temple UP News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 1 साल पहले उत्तर प्रदेश के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती दर्शन के दौरान अफरा तफरी मच गई थी जिसमें दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, और अब इसी प्रकार की अनहोनी घटना बरसाना के मंदिर में देखने को मिली है, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है। गौरतलब है कि राधाष्टमी के मौके पर मथुरा में इस वक्त अलग ही रौनक है। ब्रजभूमि में राधा रानी के भक्त लोग पुरे दिन नाचते गाते रहे। राधा रानी के महल को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था। राधा रानी के जन्मोत्सव के मौके पर मथुरा-वृंदावन और बरसाना में भक्त खुशी से झूम रहे थे। आज सुबह यानी 4:00 बजे राधा रानी ने बरसाना में जन्म लिया।

राधा अष्टमी (Radha Ashtami Wishes) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, स्लोगन, अनमोल विचार इत्यादि

बरसाना में ऐसे बनाई गई राधा अष्टमी

मथुरा के कान्हा नगर में आपको बताते हैं कि आज राधा जी के जन्म का उत्सव मनाया जा रहा है। बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्री जी मंदिर में आज सुबह मंगला ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक के साथ ही राधा जी का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है। वहां पर वैदिक मंत्रों के बीच गोस्वामी समाज के गुरु नारायण भट्ट स्वामी जी के वंशजों के साथ लाडली जी का अभिषेक ब्रह्म मुहूर्त में किया। यहां पर 1100 किलोग्राम दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से राधा रानी का महाभिषेक किया गया। महाभिषेक के बाद राधा जी का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार हुआ, इसी सुंदर रूप को देखने के लिए राधा अष्टमी के मौके पर लाखों करोड़ों भक्त बरसाना पहुंचते हैं।

राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के राधा रानी मंदिर में तीन श्रद्धालुओं की दम घुटने के कारण मृत्यु?

लेकिन इस खुशी के लम्हों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी, अत्यधिक भीड़ और दम घुटने के कारण तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी कब और क्यों मनाई जाती है? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here