Home टेक Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Full Specification Review, कीमत,...

Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, लॉन्च डेट इत्यादि जानकारी !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस टेक कंपनी Xiaomi की ओर से किए जा रहे बड़े लॉन्च इवेंट के बारे में, जिसमे Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है और इसी के साथ इस इवेंट में दो नए टैबलेट भी लॉच किये गए है, शाओमी कंपनी की ओर से लांच किए गए दो टैबलेट्स Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro हैं।आपको बता दे की नए शाओमी टैबलेट्स का डिजाइन Xiaomi 13 Series के स्मार्टफोन्स से प्रेरित है। आगे आपको जानने को मिलेगा कि इस टेबलेट की कीमत क्या है, फीचर्स, फुल स्पेसिफिकेशन, बैटरी इत्यादि जानकारी !

Xiaomi Pad 6 Tablet Full Specification Review in Hindi | कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि

Xiaomi Pad 6 and Xiaomi Pad 6 Pro Tablet Full Specification Review, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Full Specification Review

Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro टेबलेट में आपको 11 इंच के IPS LCD डिस्प्ले 1800×2880 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियों के साथ आता है। प्रो मॉडल में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है, वहीं वनीला वेरियंट में Pad 5 Series की तरह ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही टेबलेट में आपको टैबलेट्स बेहद स्लीक और स्लिम डिजाइन  मिल जाता है।

Nokia’s 1st Tablet Nokia T20 Launched in India | नोकिआ ने लॉन्च किया पहला टैबलेट, जानिए कीमत और स्पसिफिकेशन

Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Processor

Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट में आपको पिछले साल लांच हुआ फ्लैगशिप क्वालकॉम प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर  मिलने वाला है। वहीं, Xiaomi Pad 6  टेबलेट में आपको Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिल जाता है, जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला है। दोनों टेबलेट में Android 13 पर आधारित MIUI Pad 14 यूजर्स इंटरफेस मिलता है।

Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Battery

Xiaomi Pad 6 Pro  टैबलेट में 8600mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है, वही Xiaomi Pad 6 टैबलेट में आपको 8,840mAh पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रो वर्जन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल जाता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। Xiaomi Pad 6 टैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Camera & Price

कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको ब्लैक, ब्लू और शैंपेन गोल्ड कलर्स खरीदने को मिल जाते हैं। प्रो वर्जन में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹32000 है। Xiaomi Pad 6  टैबलेट में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 23,000 रुपये है। दोनों टेबलेट की बिक्री चाइना में 21 अप्रैल 2023 को शुरू हो जाएगी, भारत और ग्लोबल मार्केट में कब लॉच किया जायेगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus Pad Pre Booking Date & Full Specification Review, Price More!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here