Home टेक Xiaomi Pad 6 Tablet Full Specification Review in Hindi | कीमत, फीचर्स,...

Xiaomi Pad 6 Tablet Full Specification Review in Hindi | कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Xiaomi Pad 6 Tablet के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपने इस टेबलेट को लॉन्च कर सकती है। आपको बता दे की कंपनी का यह पैड शाओमी पैड 5 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉच होगा। हालांकि कब लांच हो जाएगा कंपनी की ओर से इस पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ जानकारी और तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई है। तो चलिए जानते है  Xiaomi Pad 6 Tablet में आपको क्या कुछ मिल सकता है ?

Oppo Find N2 Flip Foldable Phone Full Specification Review in Hindi

Xiaomi Pad 6 Tablet Full Specification Review in Hindi | Xiaomi Pad 6 Pad Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details

Xiaomi Pad 6 Tablet Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Xiaomi Pad 6 Tablet अगले महीने चाइना की मार्केट में लांच किया जाएगा, लेकिन लॉन्च से पहले उसका डिजाइन लीक हो गया है, जिसमे देखने को मिल रहा है की फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां आपको एक एक्स्ट्रा कैमरा कटआउट भी दिखेगा, लेकिन यह एक डमी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको फ्लैशलाइट भी मिलती है, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको सिल्वर कलर देखने को मिलने वाला है। शाओमी पैड 6 पैड में आपको रियर पैनल बिल्कुल फ्लैट मिल सकता है, और किनारे कर्व्ड हैं।

Realme GT Neo 5 Smartphone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि!

Xiaomi Pad 6 Tablet Full Specification

हालांकि लीक में केवल डिजाइन की जानकारी सामने आई है, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन अलग-अलग वेबसाइट पर कुछ-कुछ जानकारी हमे मिली है जिसके मुताबिक शाओमी पैड 6 पैड में आपको स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा टैब में आपको 11 से 12 इंच का डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है।

शाओमी पैड 6 पैड कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि

Xiaomi Pad 6 Tablet में आपको 2880×1880 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एक AMOLED डिस्प्ले कंपनी ऑफर कर सकती है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसमें आपकोक्वॉड स्पीकर मिलने वाला है। आप Xiaomi Pad 6 Tablet  को खरीदने वाले है या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

Samsung Galaxy S23 Series Smartphone Review in Hindi | ऑफर्स, डिस्काउंट, डील्स, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here