हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करते हैं वाले हैं मैसेज करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) के लेटेस्ट अपडेट न्यूज़ के बारे में। व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के सुविधा के लिए छोटे बड़े बदलाव करते रहता है, और समय-समय पर नए अपडेट और फीचर्स रोलर करता रहता है। ताकि व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस मिल सके। व्हाट्सएप के अब तक के सभी फीचर्स में से सबसे खास विचार व्हाट्सएप स्टेटस है जिसका इस्तेमाल अधिकतर यूजेस रोजाना करते हैं। अगर आप भी रोजाना व्हाट्सएप स्टेटस लगाते हैं। साथ ही साथ अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा, की काश आप व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर भी शेयर कर पाते ! लेकिन अब यह सम्भव है जी हां अब आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टेटस पर भी शेयर कर सकते है।
ऐसे करें Facebook पर अपना Whatsapp स्टेटस शेयर
सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करें और स्टेटस पर जाएं।
पहले आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सप्प को अपडेट करे।
जैसे ही स्टेटस अपडेट करेंगे वहां साइड में दो शेयरिंग का विकल्प नजर आएगा।
शेयरिंग विकल्प पर क्लिक करें और वहां दिए गए Share To Facebook Stories विकल्प पर जाएं।
इसके बाद Allow पर टैप कर दें या फिर ओपन करें जिससे आप सीधे फेसबुक पर पहुंच जाएंगे।
फिर यहां Share Now का विकल्प मिलेगा उस पर टैप करते ही आपका स्टेटस फेसबुक स्टोरी पर शेयर हो जाएगा।
बता दें कि एक बार स्टेटस फेसबुक पर शेयर करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो केवल फेसबुक शेयर नाउ का विकल्प शो नहीं होगा।
व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर
बता दे की फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप ने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप मैसेजिंग चैट बॉक्स में एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिसे जिसे “व्हाट्सएप पे” “व्हाट्सएप पैमेंट वॉलेट” कहा जा रहा है। इस सुविधा का लाभ सभी व्हाट्सएप यूजर उठा सकते है, इस सुविधा का लाभ आप यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से सीधे कर सकते है। बाकि वॉलेट की तरह आप भी इस फीचर से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है। व्हाट्सप्प के इस फीचर को बहुत सुरक्षित बताया जा रहा है Read more…….
Best Whatsapp Tricks 2020: ये हैं WhatsApp के 3 शानदार ट्रिक, जिन्हें आपको जानना है जरूरी