Home टेक Whatsapp New Payment Feature: WhatsApp Pay क्या है ? कैसे इस्तेमाल करे...

Whatsapp New Payment Feature: WhatsApp Pay क्या है ? कैसे इस्तेमाल करे ?

New WhatsApp Payment Feature & Kese Use Kare WhatsApp Payment Wallet: आज हम आपको व्हाट्सप्प के नए फीचर पेमेंट वॉलेट के बारे में बताने वाले है। इसके अलावा व्हाट्सप्प के इस पेमेंट फीचर को कैसे इस्तेमाल करे ? अब आप व्हाट्सप्प पेमेंट वॉलेट फीचर के इस्तेमाल से बड़े आसान तरीके से अपने परिवार या फिर किसी दोस्त पैसे ट्रांसवर कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है और आज जानते है व्हाट्सप्प के नए अपडेट के बारे में।

Whatsapp New Payment Feature Update 2020 | What is WhatsApp Pay? | How to use Whatsapp payment wallet ? | आसान भाषा में समझे इस नए फीचर के बारे | This feature will now allow

बता दे की फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप ने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप मैसेजिंग चैट बॉक्स में एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिसे जिसे “व्हाट्सएप पे” “व्हाट्सएप पैमेंट वॉलेट” कहा जा रहा है। इस सुविधा का लाभ सभी व्हाट्सएप यूजर उठा सकते है, इस सुविधा का लाभ आप यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से सीधे कर सकते है। बाकि वॉलेट की तरह आप भी इस फीचर से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है। व्हाट्सप्प के इस फीचर को बहुत सुरक्षित बताया जा रहा है।

व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप कही भी और किसे भी बड़े सरल तरीके से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते करते किसी को भी पैसे भेज सकते है। पहले आप केवल वीडियो, फोटो, एडीओ, डॉक्यूमेंट और वीडियो कॉल कर सकते थे। लेकिन अब आप इस फीचर से अपना भुगतान भी कर सकते है।

WhatsApp Pay क्या है ?

Whatsapp New Payment Feature Update 2020 | What is WhatsApp Pay? | How to use Whatsapp payment wallet ? | आसान भाषा में समझे इस नए फीचर के बारे | This feature will now allow

भारत में बहुत बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप को इस्तेमाल किया जाता है, इस बात को झुटलाया नहीं जा सकता है। इसलिए यह भुगतान सेवा सीधे अन्य बाजार प्लेटफार्मों जैसे जी-पे (Google पे), फोनपे, अमेज़न पे, पेटीएम, बीएचआईएम ऐप आदि को बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा देगी और विकास दर को बढ़ावा देगी भारत में डिजिटल भुगतान का।यह सेवा भारत के सभी प्रमुख बैंकों जैसे HDFC, SBI, ICICI, AXIS बैंक, YES बैंक आदि के साथ पैसे के लेन-देन करने के लिए बनाई गई है। जो इस फीचर को इस्तमेला में बेहद आसान करता है।

WhatsApp Payments service कैसे इस्तेमाल करे?

चरण 1: Android Play store से अपने व्हाट्सएप एप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है ।

चरण 2: अपडेट करने के बाद, अपनी संपर्क सूची से उस व्यक्ति का चयन करें, जिसे आप पैसे भेजने चाहते हैं।

चरण 3: अनुलग्नक आइकन (Attachment icon) पर क्लिक करें और फिर नीचे दिए गए चित्र में दिखाए अनुसार “भुगतान” रूपये आइकन पर टैप करें।

Whatsapp New Payment Feature Update 2020 | What is WhatsApp Pay? | How to use Whatsapp payment wallet ? | आसान भाषा में समझे इस नए फीचर के बारे | This feature will now allow

चरण 4: अब आप “अपना बैंक चुनें” नामक अगली विंडो पर जाएंगे, खोज आइकन पर क्लिक करें और अपना UPI लिंक बैंक खाता नाम दर्ज करें।

चरण 5: उपरोक्त सूची से अपने बैंक का चयन करें और “VERIFY VIA SMS” पर टैप करके अपने फ़ोन नंबर को संबद्ध बैंक से सत्यापित करें ।

Whatsapp New Payment Feature Update 2020 | What is WhatsApp Pay? | How to use Whatsapp payment wallet ? | आसान भाषा में समझे इस नए फीचर के बारे | This feature will now allow

चरण 6: कुछ सेकंड का इंतज़ार करे और प्रक्रिया के लिए बैंक खाते के साथ अपना फोन नंबर स्तापित करने की प्रतीक्षा करें। प्रक्रिया पूरी होने पर हरे बटन “Done” पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) के इस नय फीचर के बारे कुछ महत्वपूर्ण बाते

  1. इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपका व्हाट्सएप नंबर वही होना चाहिए जो आपके बैंक खाते से लिंक हुआ है।
  2. आपकी जनकारी के लिए बता दे की आप दिन में केवल 20 बार ही सिंगल या मल्टी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस              (VPA) में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  3. एक दिन में, सरकार ने रुपये की अधिकतम धन अंतरण सीमा निर्धारित की है। 1 लाख व्हाट्सएप पे के माध्यम      से।
  4. एक दिन में केवल आप अधिक्तम राशि 1 लाख रूपये का आदान-प्रदान कर सकते है।
  5. पेटयम की तरह व्हाट्सएप पे में QR कोड स्कैन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते है। आप इस सुविधा को ऐप        के “भुगतान” विकल्प में आसानी से पा सकते हैं।
  6. उपयोगकर्ता ‘भुगतान’ अनुभाग के तहत दिए गए एक समर्पित अनुभाग “इतिहास” में अपने दिन-प्रतिदिन के लेन-      देन के विवरण की जांच कर सकते हैं ।
  7. व्हाट्सएप पे “WhatsApp Pay” में आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री को कभी भी देख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here