Home टेक WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: मोबाइल नंबर छिपाकर चलाएं WhatsApp |...

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: मोबाइल नंबर छिपाकर चलाएं WhatsApp | अब अनजान लोग नहीं करेंगे परेशान

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है मैसेज करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले मोस्ट पॉपुलर ऐप WhatsApp  के बारे में, 2020 में सिक्योरिटी को काफी अधिक महत्व दी गई है। जैसा की आप सभी को मालूम है पेमेंट करते समय आपका मोबाइल नंबर ना चाहते हुए भी अनजान लोगों के साथ शेयर हो जाता है। जिसके चलते हैं आपको अनजान लोगों के कॉल और मैसेजेस आने लगते हैं, लेकिन इस समस्या से बचा जा सकता है। दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे की व्हाट्सएप के नए अपडेट आने के बाद आप रियर मोबाइल नंबर छिपाकर WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से आपको अनजान लोगे कॉल और मैसेजेस नहीं आएंगे और आपकी प्राइवेसी बरकरार रहेंगी।

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: कैसे करे WhatsApp ग्रुप को मैनेज

WhatsApp Tips and Tricks Send WhatsApp Message Through Hiding Real Mobile Number Will Not Bother Unnecessary Calls and Messages | मोबाइल नंबर छिपाकर चलाएं WhatsApp | अब अनजान लोग नहीं करेंगे परेशान
WhatsApp Tips and Tricks in Hindi 2021

लैंडलाइन का इस्तेमाल करके चलाएं WhatsApp

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने रियल नंबर को छुपाकर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप बिजनेस (Whatsapp business) होने अनिवार्य है।

Best Whatsapp Tricks 2020: ये हैं WhatsApp के 3 शानदार ट्रिक, जिन्हें आपको जानना है जरूरी

कैसे करें इस्तेमाल 

यूजर लैंडलाइन मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके WhatsApp चला सकेंगे। इसके लिए यूजर को WhatsApp बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना होगा।

व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाते समय ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्रेशन मांगेगा।इसके बाद लैंडलाइन नंबर के साथ भारत कोड (+91) चुनें। लेकिन उससे पहले “0” हटा दें।  अगर आप नहीं समझे तो यह कुछ इस प्रकार है नंबर STD कोड के साथ 0666654XXXX है, तो आपको +91666654XXXX करे।

इसके बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर  कॉलिंग के माध्यम से ओटीपी आपको बता दिया जाएगा, डिजाइन आप ओटीपी वाले सेक्शन में डाल सकते है। पहली बार में आपके पास यह ऑप्शन नहीं आता तो आप Call me ऑप्शन को ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सेलेक्ट कर सकते है।

How to permanently mute a chat on WhatsApp in Hindi: व्हाट्सएप चैट्स हमेशा के लिए म्यूट कैसे करे, फॉलो करें ये स्टेप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here