Home टेक Whatsapp Upcoming Latest Features: जल्द ही आने वाला है व्हाट्सएप में यह...

Whatsapp Upcoming Latest Features: जल्द ही आने वाला है व्हाट्सएप में यह नए फीचर्स

Whatsapp Upcoming Latest Features 2020: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है Whatsapp न्य फीचर के बारे में, इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन Whatsapp अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। आपकी जनकारी के लिए बता दे इसमें डार्क मोड और डिलीट मैसेज जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा भी व्हाट्सएप कई अन्य फीचर्स पर काम कर रहा है, जिन्हे समय-समय पर लांच किया जायेगा। तो आज हम इस आर्टिकल में इन्ही में से कुछ लेटेस्ट फीचर्स के बारे में बात करने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

WhatsApp Trick in Hindi & व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑप्शन कैसे छुपाएं

Upcoming WhatsApp Features 2020, Whatsapp पर मिल सकती है Rooms की सुविधा, Whatsapp Multi-Device फीचर, WhatsApp Emojis, Expiring messages फीचर, WhatsApp वीडियो कॉल बटन
Whatsapp Upcoming Latest Features 2020

Whatsapp पर मिल सकती है Rooms की सुविधा

कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर लोगो ने घर पर रह कर काम किया है, जिसके चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस और वीडियो कॉलिंग का मीटिंग के लिए बहुत अधिक उपयोग किया गया है। यही कारण है की Facebook ने कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग के बढ़ते चलन को देखते हुए मैसेंजर के लिए Rooms फीचर को पेश किया था। जल्दी आपको यह फीचर फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप में भी देखने को मिलेगा।

Whatsapp Rooms फीचर आने के बाद, एक साथ 50 Whatsapp और Whatsapp Web यूजर्स वीडियो कॉल कर सकेंगे। व्हाट्सएप की ओर से दावा किया गया कि इसका सीधा लाभ व्हाट्सएप यूजर्स को मिलने वाला है, और आप इसकी मद्द्त से ज़ूम की तरह मीटिंग कर सकेंगे।

Tension Shayari Status Quotes Image in Hindi

Whatsapp Multi Device फीचर

उम्मीद यही लगाई जा रही है कि व्हाट्सएप अपने इस लेटेस्ट फीचर को जल्द ही सभी की लांच कर सकती है, जिसका नाम मल्टी-डिवाइस फीचर है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक अकाउंट को चार अलग-अलग हैंडसेट में चला सकेंगे। लेकिन इसमें आपके पास Wi-Fi होना अनिवार्य होगा, जिससे आपका डेटा सिंक हो सके।

WhatsApp Emojis

अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की Whatsapp ने हाल ही में लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर 138 नई इमोजी जारी किया था, जिसमे शेफ, किसान और पेंटर की इमोजी शामिल हैं।  लेकिन अभी तक व्हाट्सएप कंपनी की ओर से इसे स्टेबल वर्जन  में लॉन्च नहीं किया गया है।

New Feature Launch of Whatsapp Fake News पर लग सकेगी लगाम, इन देशों में हुआ लांच यह फीचर

Expiring messages फीचर

व्हाट्सएप एकदम लेटेस्ट फीचर की बात करें तो व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट पिक्चर में Expiring messages की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर आपको अभी फिलहाल बीटा वर्जन में देखने को मिल जाएगा। इस फीचर के बारे में आपको बता दे की इसकी फीचर के रोल आउट होने के बाद आप इसकी मद्द्त से सात दिनों के बाद भी भेजे गए मैसेज को ऑटो-डिलीट कर सकते हैं।  व्हाट्सएप के  बीटा वर्जन इस फीचर का नाम डिलीट मैसेज के नाम से रखा गया है।

WhatsApp वीडियो कॉल बटन

व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए व्हाट्सएप में एक अलग बटन जुड़ने वाला है। इसकी सहायता से आप बेहद आसान तरीके से ग्रुप में वीडियो कॉल कर सकेंगे। लेकिन अभी इस पीछे से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जैसे ही से जुड़ी कोई अपडेट सामने आती है हम आपका अपडेट कर देंगे। टेक न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Safar Shayari Travel Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here