Home शायरी तनाव शायरी स्टेटस कोट्स – Tension Shayari Status Quotes Image in Hindi...

तनाव शायरी स्टेटस कोट्स – Tension Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook

Tension Shayari Status Quotes Image in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “तनाव शायरी स्टेटस कोट्स” के बारे में, जब कभी हम किसी कार्य को नहीं करते या फिर हम उस कार्य को कर नहीं पाते तो उसके बाद हमें तनाव (टेंशन) होने लगती है। जब कभी किसी व्यक्ति के जीवन में समस्या आती है, तो वह इंसान अपने दिमाग और धन के माध्यम से उसका समाधान ढूँढता का प्रयास करता है। आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन शिक्षा, ज्ञान और धन का अभाव (ना होने की वजह से) हमारे जीवन में सबसे अधिक तनाव पैदा करता है। लेकिन सही समय रहती है सही कदम उठाए जाये तो इस तनाव से छुटकारा पाया जा सकता है। आगे हम आपसे इस विषय पर विस्तार में बात करेंगे। जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स – kHUD Par Shayari

Tension Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook, तनाव (टेंशन) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज, Tension Mat Lo Shayari, Tension क्या होती है ? टेंशन को दूर कैसे करे ?
Tension Shayari Status Quotes in Hindi

Tension Shayari in Hindi

जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें तनाव,
तो परिवार से मिलने चले आना अपने गाँव.

जो ईमानदारी से जीने का दम रखते है,
वो अपने जिन्दगी में टेंशन कम रखते है.

वक्त तो देता रहता है जिन्दगी में टेंशन,
बुढ़ापे में खुश वही रहता है जिसे मिलता है पेंशन.

अक्सर एक इंसान तनाव से बचने के लिए अपनी पूरी जिंदगी में परिश्रम करता रहता है, और इसकी शुरुआत हमारे स्कूल जीवन से होती हैं जहां हम शिक्षा ग्रहण करने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं, और यह सिलसिला कॉलेज में भी जारी रहता है। इसके बाद हम सफलता के लिए परिश्रम करते है और यह इतना अधिक परिश्रम होता है की अक्सर इन सभी चीजों को लेकर हम टेंशन यानि तनाव में आ जाते हैं, और इस टेंशन से मुक्ति पाने के लिए हम अलग-अलग उपाय ढूंढने लगते हैं। अगर सही समय रहते हुए टेंशन का समाधान ना ढूंढा जाए तो यह डिप्रेशन का रूप ले लेता है। जो कि बेहद खतरनाक होते हैं, अगर आप भी अपनी किसी समस्या को लेकर टेंशन में तो आप उसका समाधान ढूंढें या फिर अपने दोस्त है परिवार में जिसके आप बहुत नजदीक हैं जो आपकी बातों को समझता है उसके साथ अपनी समस्या साझा करें। ताकि उस समस्या का समाधान निकल सके।

What is Depression & Anxiety? – डिप्रेशन के लक्षण, कारण, इलाज इत्यादि

Tension Status in Hindi

उनके जीवन में तनाव ज्यादा होता है,
जो दूसरों को सुखी देखकर दुखी होते है.

अमीरी ही अपने संग टेंशन लाती है,
गरीबी तो चुपचाप सुख-शांति दे जाती है.

जो बेवजह भी मुस्कुराते है,
वही आसानी से टेंशन को हराते है.

Tension Quotes

पुराने जमाने में लोगो को टेंशन नहीं होता था,
इसलिए उनके जीने में टशन होता था.

जो मस्त रहते है,
जो व्यस्त रहते है,
जो स्वस्थ्य रहते है,
उन्हें किसी भी चीज
की टेंशन नही होती है.

अब प्यार करके सिर्फ टेंशन मिलता है,
पहले प्यार होने पर महबूबा मिलती थी.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए टेंशन से संबंधित कई शेरो शायरियां लेकर आये है -Tension Shayari, Tension Status, Tension Quotes, Life Tension Shayari, Tension Mat Lo Shayari, Tension Quotes in Hindi, Tension Shayari in English, Tension Status in Hindi इत्यादि।

आत्मविश्वास शायरी स्टेटस – Self Confidence Shayari Status in Hindi with Motivation

Tension Quotes in Hindi

जो सही उम्र में ज्ञान या धन
कमाने के लिए मेहनत नहीं करते है,
उनके जीवन में ज्यादा तनाव होता है
क्योंकि वे अनुभवहीन होते है.

आलस्य अपने साथ तनाव लाता है,
तनाव से दूर रहने के लिए हमेशा
परिश्रम करते रहिये.

टेंशन की इतनी आदत हो गयी है कि
कभी टेंशन ना हो तो टेंशन हो जाती है कि
सब कुछ इतना अच्छा कैसे चल रहा है.

Tension Status

पहले जिंदगी में थोड़ी सी टेंशन थी,
अब टेंशन में थोड़ी सी जिन्दगी है.

जहाँ टेंशन है वहाँ ख़ुशी होती नही,
जहाँ ख़ुशी है वहाँ टेंशन की जगह नही.

तनाव एक ऐसी बीमारी है,
जो इंसान से सभी सुख छीन लेती है.

इस दुनिया में मुफ्त में केवल
एक चीज मिलती है, वह है तनाव.

समस्या सभी के जीवन में आती हैं लेकिन फर्क इतना होता है कि किसी की समस्या बड़ी होती है तो किसी की समस्या छोटी। लेकिन अपनी समस्याओं को लेकर कभी निराश नहीं होना चाहिए, नहीं अपनी समस्याओं को लेकर कभी टेंशन लेनी चाहिए। एक कहावत है कि दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी टेंशन है, तो इस बात से आप समझ सकते हैं कि इंसान को कभी भी अपने जीवन में तनाव नहीं लेना चाहिए, अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न भी होती है तो उसे भागने के बजाय लड़ने का प्रयास करें।

तनाव पर शायरी

कौन यहाँ हकीकत किसको बताता है,
यहाँ बेवजह का तनाव सबको सताता है.

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो
मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है.

नींद भी आती है, टेंशन भी बढ़ जाती है,
जब परीक्षा की घड़ी नजदीक आती है.

टेंशन स्टेटस

टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन को बर्बाद कर देता है,
लेकिन लिमिट में करो तो लाइफ बना देता है.

पुरानी कहावत है कि टेंशन को साथ लेकर नहीं सोना चाहिए.
फिर भी लोग अपनी बीबी को साथ में ही सोते है.

तू मेरे नसीब में नहीं तो क्या हुआ,
तू जिसके नसीब में है उसे टेंशन मुबारक.

जीवन में टेंशन कई कारणों की वजह से आ जाती है, दो मुख्य कारणों की बात करी तो उसमें सफल होना रिलेशनशिप शामिल है। अक्सर सफल होने के लिए हम अपने जीवन में काफी जद्दोजहद करते हैं, लेकिन इसी जद्दोजहद के बीच हम इतनी अधिक टेंशन ले लेते हैं कि हम सफल नहीं हो पाते। इसलिए सफल होने के लिए आपको टेंशन मुक्त रहना बहुत जरूरी है, वहीं रिलेशनशिप के कारण भी टेंशन उत्पन्न होती है, अक्सर यह देखा गया है कि ज्यादा लोगों के रिलेशनशिप कुछ समय के बाद कॉम्प्लिकेटेड हो जाते हैं दोनों लव पार्टनर टेंशन लेने लगते हैं, लेकिन वही दोनों लव पाटनर के बीच में अंडरस्टैंडिंग हो तो हर एक समस्या से लड़ा जा सकता है। लेकिन हम अपनी ईगो (EGO) के कारण अपने रिलेशनशिप को खराब कर लेते हैं। इसलिए अपने रिलेशनशिप को बेहतर करने के लिए तसल्ली से काम ले, हर बात पर गुस्सा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, इससे स्थिति और खराब होती है रिलेशनशिप में दिन प्रतिदिन टेंशन बढ़ती रहती है।

Value Shayari Status Quotes in Hindi अहमियत (वैल्यू) शायरी स्टेटस कोट्स

Tension Status in English

Daughter is not equal to tension But,
In today’s world Daughter is equal to
Ten Son.

Kill tension before tension kills you.
Reach your goal before goal kicks you.
Live Life before life leaves you.

Start living now and stop worrying about tomorrow.
Life is too short to spend in tension.
Just enjoy every moment of every day.

Tension Shayari in English

Jindagi Me Jarurat Se Jyada Ho Jayen Tanaav,
To Pariwar Se Milane Chale Aana Apne Gaanv.

Jo Imaandari Se Jeene Ka Dam Rakhte Hai,
Wo Apne Jindagi Me Tension Kam Rakhte Hai.

Waqt To Deta Rahta Hai Jindagi Me Tension,
Budhape Me Khush Wahi Rahta Hai Jise Milta Hai Pension.

टेंशन से मुक्ति पाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपनी बातों को किसी नोटबुक में लिख ले या फिर अपना दुख किसी अपने चाहने वाले के साथ बाट ले। ऐसा करने से आपकी टेंशन का बोझ काफी हल्का हो जाता है, और सब कुछ अच्छा रहा तो आपकी टेंशन का समाधान भी निकल कर सामने आ सकते हैं। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि टेंशन सभी के जीवन में आती है लेकिन हमें उसके आगे घुटने नहीं देखना चाहिए।

टेंशन शायरी

जिस हालात में हम है
कोई और होता तो सम्भल न पाता,
जिस दौर से गुजर रहे है
कोई और होता तो कब का गुजर जाता.

टेंशन खुद को खत्म करने की बात करता है,
‘माँ बहुत रोएगी’ मासूम दिल सिर्फ यही कहता है.

दिनभर की सारी टेंशन खत्म हो जाती है,
जब रात को उससे बात हो जाती है.

Tension Shayari

किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय.

पूछ लेते वो बस मिजाज मेरा,
कितना आसान था इलाज मेरा.

टेंशन लेने से आत्मविश्वास मर जाता है,
फिर इंसान कुछ नहीं कर पाता है.

Life Tension Shayari

ऐ दोस्त, ठीक हो जाता है इलाज करने से घाव,
परिश्रम करने से कम हो जाता है जिन्दगी का तनाव.

महँगाई बढ़ रही है बेवजह मत पूछो भाव,
इससे तुम्हारे जीवन में बढ़ जायेगा तनाव.

Tension Mat Lo Shayari

टेंशन मत लो, हर समस्या का समाधान है,
जो इंसान से नहीं होता है उसके लिए भगवान है.

ज्यादा टेंशन लेने से बुढ़ापा आती है,
बुढ़ापा जब आती है तो टेंशन और बढ़ाती है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई बातें और शायरी जरूर पसंद आई होगी, अगर आपका पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके जीवन में भी कोई या फिर कोई दिक्कत है और आप उसे किसी को बताना चाहते हैं तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना मन हल्का कर सकते हैं। इसी प्रकार के और इंटरेस्टिंग टॉपिक पर शेरो शायरी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Kaanch Shayari & Status In Hindi for Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here