Home शायरी सफ़र पर बेहतरीन शायरी – Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for...

सफ़र पर बेहतरीन शायरी – Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook

Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “सफ़र पर बेहतरीन शायरी” के बारे में, अधिकतर लोगों को ट्रैवल करना बेहद पसंद होता है, आप भी उन्हीं में से होंगे जिनी ट्रेवल करना बेहद पसंद होगा। विश्व में ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं जो अपनी जिंदगी में वर्ल्ड टूर या फिर वर्ल्ड ट्रैवल करना चाहते हैं। इनमें से कुछ लोग अपने सपने को पूरा करते हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग अपने इन सपनों को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं। अगर आप भी होनी व्यक्ति कैसे हैं जिन्होंने ट्रैवल कर लिया है यहां फिर करने की सोच रहे हैं आपको हमारे इस आर्टिकल में बेहतरीन Safar Shayari, Travel Shayari मिलने वाली है, जीने का उपयोग आपने ट्रेवल के दौरान कर सकते हैं। चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और पढ़ते हैं ट्रैवल शायरी।

Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook, Best Travel Shayari in Hindi, बेस्ट ट्रेवल शायरी हिंदी में, सफ़र पर बेहतरीन शायरी, Travel Shayari
Travel Shayari in Hindi

सफर मतलब यात्रा जिसे अंग्रेजी भाषा में ट्रैवल भी कहा जाता है। जीवन भी एक अनोखा सफ़र है। किसी ना किसी मंजिल की तलाश में हमें अपने जीवन में कभी ना कभी एक सफर के लिए निकलना होता है, और इसी सफर पर दुनिया के कई महान शायरों ने इस पर शायरियां लिखी है। नीचे हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी पेश की है, जिन्हें पढ़ भी सकते है साथ ही साथ अपने दोस्तों को सुनहा भी सकते है। अगर आपको यह सफर शायरी Travel Shayari अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजिये।

Best Travel Shayari in Hindi | बेस्ट ट्रेवल शायरी हिंदी में

मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं


सैर कर दुनीया की गालिब,
जिन्दगानी फिर कहा,
जिन्दगानी गर रही तो,
नौजवानी फिर कहा!


मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा…


चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ…


एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है


इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई


किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा


मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया


ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा.


दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.

शायर हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री सभी जगह में सफर पर कहीं गाने और शायरियां सुनने को मिलती है, बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में सफर शब्द पर बेहतरीन गाने बने हैं। अगर आप भी एक सफर पर निकल चुके हैं चाहे गए अपने प्यार को पाने का सफर हो, या फिर सफलता पाने के लिए एक सफल हो आपको हमारे इस आर्टिकल में हर प्रकार की शेरो शायरी मिलने वाली है, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

सफ़र पर बेहतरीन शायरी | Travel Shayari

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर, मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र.


मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन
अपने काबू में हर हालत रखना.


रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?


बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का.

जैसा की आप सभी को मालूम है जन्म और मरण एक सफर है, इस दुनिया में जो भी व्यक्ति आया है उसे एक ना एक दिन इस दुनिया से अलविदा कहना होगा। जिसे हम जिंदगी का सफर भी कह सकते हैं। इस सफर को सुनहरा बनाने के लिए आप केवल अच्छे कर्म कर सकते है इन्हीं कर्मों के आधार पर आप अपने सफर को सुनहरा बना सकते हैं, इसी के साथ साथ आप अपने सफर में अपने आप को प्रोत्साहित करने के लिए सफर शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये.


मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है.


तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा.

आपको हमारे द्वारा लिखा गया “सफ़र पर बेहतरीन शायरी – Safar Shayari Travel Shayari in Hindi” आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर कई प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविताएं इत्यादि मिलने वाले है। हम आपके लिए रोजाना एक से बढ़कर एक शायरी आपके लिए हिंदी में लेकर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here