Home टेक OnePlus Pad Pre Booking Date: वनप्लस पैड टैबलेट की कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन,...

OnePlus Pad Pre Booking Date: वनप्लस पैड टैबलेट की कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, बैटरी, कैमरा, फीचर्स, स्टोरेज क्या होंगे?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस पैड टैबलेट प्री बुकिंग (OnePlus Pad Pre Booking) के बारे में, साथ ही जानेगे की OnePlus टैबलेट में क्या कुछ मिलने वाला है? क्या स्पेसिफिकेशन, बैटरी, कैमरा, फीचर्स, स्टोरेज क्या होंगे ? जैसा की आप सभी को मालूम है कंपनी ने OnePlus 11 और OnePlus 11R के साथ वनप्लस पैड टैबलेट को फरवरी में क्लाउड 11 इवेंट में सबसे पहले पेश किया था। बता दे की वनप्लस कंपनी का इस सेगमेंट में यह पहला प्रोजेक्ट है, कंपनी को घोषणा किए 2 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक OnePlus Pad खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है।

Xiaomi Pad 6 Tablet Full Specification Review in Hindi | कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि

OnePlus Pad Pre-Booking Date & Time Details | OnePlus Pad (Tablet) Full Specification, Price in India, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor, Value for Money or Not? All Details

OnePlus Pad Pre Booking Date

लेकिन अब आपको बात दे की वनप्लस ने अपने नए न्यूजलेटर में खुलासा किया है कि वनप्लस पैड प्री-ऑर्डर (OnePlus Pad Pre Order) 28 अप्रैल 2023 से शुरू कर दिया जायेगा। हालांकि, वनप्लस इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर यह जानकारी अभी तक लाइव नहीं हुई है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक वनप्लस पैड भारत में विशेष रूप से  e-commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।

वनप्लस कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को वनप्लस पैड का प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया जाएगा, अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप वनप्लस वेबसाइट पर वनप्लस पैड पेज पर जा सकते हैं और वनप्लस पैड जीतने का मौका पाने के लिए नोटिफाई मी बटन दबा सकते हैं।

MI Redmi Writing Pad Review in Hindi | डिजिटल राइटिंग नोट पैड की कीमत और फीचर्स क्या है ? यहां सब कुछ जाने!

OnePlus Pad Display

OnePlus अब एक और शानदार गैजेट जो आपकी ज़िन्दगी को आसान बनाएगा। OnePlus Pad में आपको 29.49 सेंटीमीटर (11.61 इंच) का एलसीडी स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.14% है जो कि बेहद अच्छा है। इसमें 2800 x 2000 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन है और रिफ्रेश रेट 30/60/90/120/144 Hz दिया गया है।

OnePlus Tablet RAM & Storage

OnePlus Pad में आपको 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाती है। यह टैब 9510 mAh/36.99Wh (Typical) बैटरी के साथ आता है जिसे 67W SUPERVOOC से चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Pad Tab Camera

OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें वीडियो 720p 30 fps, 1080p 30 fps, 4K 30 fps की वीडियो आप बना सकता है। फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें वीडियो 720p 30 fps, 1080p 30 fps सपोर्ट है।

OnePlus Pad Price?

यह टैब OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और MediaTek Dimensity 9000 CPU द्वारा प्रचालित होता है। इस गैजेट में बहुत सारे फीचर्स हैं जो आपको उन्नत तकनीक दुनिया में लाते हैं।वनप्लस ने अभी तक वनप्लस पैड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। टेक न्यूज़ और रिव्यु पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review, प्राइस, फीचर्स, कैमरा, रैम, स्टोरेज, बैटरी इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here