Home टेक Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review, प्राइस, फीचर्स, कैमरा, रैम, स्टोरेज,...

Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review, प्राइस, फीचर्स, कैमरा, रैम, स्टोरेज, बैटरी इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दे की Nokia भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।जैसा की आप सभी को मालूम है कंपनी ने पिछले महीने Nokia C12 और Nokia C12 Pro स्मार्टफोन  भारतीय मार्केट में लांच किया था। अब एक और सी-सीरीज हैंडसेट – Nokia C12 Plus लाइनअप में जुड़ने वाला है।अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम होने वाली है। हालांकि अभी कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोकिया 12 प्लस की माइक्रो-साइट लाइव की जा चुकी है, उसी से जानेगे की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा इत्यादि क्या होंगे।

Infinix Hot 30 Smartphone Full Specification Review, इंडिया में प्राइस, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review, Nokia C12 Plus Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor, Colors More Details in Hindi

Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया कंपनी की माइक्रो साइट ने Nokia C12 Plus की शुरुआती कीमत के साथ फोन के सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।  माइक्रो साइट के मुताबिक Nokia C12 Plus स्मार्टफोन को भारत में 7,999 रुपये कीमत पर लॉच किया जा सकता है। नोकिया की अपकमिंग सी-सीरीज स्मार्टफोन एक यूनीएसओसी प्रोसेसर से लैस होगा, तो चलिए विस्तार में फ़ोन के बारे में जानते है।

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review, जाने कीमत, डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी!

Nokia C12 Plus RAM, Storage & Processor

नोकिया की अपकमिंग सी-सीरीज स्मार्टफोन में आपको एचडी प्लस (720×1520 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन ऑक्टा-कोर UniSoC प्रोसेसर से लैस होगा और बेहतरीन परफॉर्मेंस इन इसमें 2GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज आपको मिलेगी।

Nokia C12 Plus Camera & Battery

नोकिया कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए 8 मेगापिक्सल का  रियर कैमरे दिया है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें  आपको एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी मिल जाता है।

Nokia C12 Plus Features & Colors

फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256gb तक बढ़ाया जा सकता है।  इसमें दो नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट और इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको वाईफाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट मिल जाता है। Nokia C12 Plus स्मार्टफोन में आपको 3 कलर ऑप्शन मिल जाते है जिसमे लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप नोकिया के माइक्रो वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

ASUS ROG Phone 7 Smartphone Full Specification Review, प्राइस इन इंडिया, कैमरा, बैटरी, फीचर्स, इत्यादि जानकारी हिंदी में !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here