Home टेक Nubia Play 5G Gaming Smartphone Review In Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत

Nubia Play 5G Gaming Smartphone Review In Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत

Nubia Play 5G Gaming Smartphone Review in Hindi: Specification Features Price: हेलो दोस्तों नमस्कार, आप एक बार फिर स्वागत करते हैं हम देख न्यूज़ वेबसाइट पर। काफी समय से चर्चा बनी हुई थी की Nubia  कंपनी मार्केट में अपना लेटेस्ट गेमिंग स्माटफोन मार्केट में उतारने वाली है। जिसमें आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। सभी चर्चाओं को दरकिनार Nubia कंपनी ने आखिरकार मार्केट में अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Play 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।इस स्मार्ट फोन की खासियत यह है कि इसमें दी गई 144Hz एमोलेड डिस्प्ले है, जो गेम खेलते समय यूजर्स को व्यूइंग एक्सपीरियंस  देगी। आगे हम जानेंगे Nubia Play 5G स्मार्टफोन की कीमत, लॉन्च डेट इत्यादि के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

OnePlus 7T Smartphone New Price in India: लॉकडाउन के बाद होंगे सेल

Nubia Play 5G Gaming Smartphone Review In Hindi Price in India Specification Features Procceser RAM Storage Battery Display and More Details सभी जानकारी हिंदी में
Nubia Play 5G Gaming

Nubia Play 5G स्मार्टफोन को फिलहाल अभी चीन की मार्केट में लांच किया गया है। चाइना में इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। 24 अप्रैल से Nubia Play 5G स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।कयास लगाए जा रहे हैं कि Nubia कंपनी जल्द ही अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अन्य देशों में भी लांच करने वाला है।

Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi: चीन में लांच करने से पहले किये गए यह बदलवा

Nubia Play 5G स्मार्टफोन की कीमत पर नज़र डाले तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 6GB रैम देने वाली है, वही 128GB इंटरनल स्टोरेज आपको मिलने वाली है, जिसकी कीमत चाइना में CNY 2,400 रखी गई है, इसके मुताबिक इस फ़ोन की भारत में लगभग 26,030 रुपये होने वाली है। जबकि दूसरे वर्शन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 29,030 होने वाली है, इसके अलावा 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल की कीमत भारत में लगभग 32,645 रुपये होने वाली है।

OPPO A52 SmartPhone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स कैमरा

Nubia Play 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.65 इंच की होगी जो फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर कंपनी आपको देने वाली है। तीन स्टोरेज वेरिएंट में इसे लांच किया गया है। ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Nubia Play 5G में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है।फोन में Sony IMX582 सेंसर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा है। 5,100mAh की बैटरी दी गई है।  टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Honor 9X Lite 4 Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here