Home टेक Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi: चीन में लांच...

Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi: चीन में लांच करने से पहले किये गए यह बदलवा

Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi: हेलो दोस्त नमस्कार आपका एक बार फिर स्वागत है “देख न्यूज़” वेबसाइट पर, Xiaomi कंपनी ने बीते पिछले महीने अपनी Mi 10 सीरीज के तहत Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लांच किया है। कई खबरें सामने आ रही है जिसमें दावा किया जा रहा है की Xiaomi कंपनी चीन के मार्केट में Mi 10 Lite स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। लेकिन चीन के मार्केट में इस फोन के नाम को बदलकर लांच किया जाएगा, कंपनी चाइना में इस फोन को Mi 10 Youth Edition नाम से लांच करने वाली है, कंपनी की ओर से अधिकारी घोषणा कर दी गई है। आगे हम आपको Mi 10 Youth Edition स्मार्टफोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OPPO A52 SmartPhone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स कैमरा

Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi Price in India Features Specification चीन में लांच करने से पहले किये गए यह बदलवा, Launch Date, More Details

चीन की वेबसाइट पर यह जानकारी प्रसाद की गई है कि Mi 10 Youth Edition  स्मार्टफोन को 27 अप्रैल को चीन में लांच किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इस इवेंट में MIUI 12 की भी घोषणा करेगी।  कंपनी द्वारा स्मार्टफोन की एक तस्वीर लांच की गई है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। इसी के साथ आपको बता दे की कंपनी ने इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ स्कावयर शेप में क्वाड कैमरा दिया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा 50x zoom के साथ आपको मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूरोपियन मार्केट डिस फोन को लॉन्च किया गया था, उसमें यह सुविधा नहीं दी गई थी।

Honor 9X Lite 4 Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

चीन मार्केट में Mi 10 Youth Edition  स्मार्टफोन को तीन कलर में लांच किया जाएगा। जिसमें White Peach, Blueberry Mint, Milk Green और Peach Grapefruit  कलर शामिल है। इसके अलावा स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस फोन को चाइना में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है। लिक खबरों के अनुसार चाइना में इस फोन की बैटरी बैकअप को 4,160mAh किया जा सकता है। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Honor 20E Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here