नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टैंक कंपनी नोकिया के Nokia T21 Tablet के बारे में, अगर आप भी एक सस्ता और किफायती टेबलेट खरीदने का विचार कर रहे हैं? तो आप इस टेबलेट का चयन कर सकते है। खरीदने से पहले इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं, जैसे की फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, डिस्प्ले, प्रोसेसर इत्यादि। कंपनी ने अपने किफायती टैबलेट के तौर पर Nokia T21 को सितंबर 2022 में यूरोपीय मार्केट में लॉन्च कर दिया था। अब कंपनी ने आकर्षक ऑफर के साथ इसे अमेरिका में भी लॉन्च कर दिया है। तो चलिए ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Nokia T21 टैबलेट संयुक्त राज्य अमेरिका में नोकिया की वेबसाइट पर $239.99 (करीब 19,700 रुपये) की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसमें आपको 64GB स्टोरेज मिलती है, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें चारकोल ग्रे फिनिश पेश किया गया है। कंपनी टेबलेट के साथ-साथ फ्लिप कवर भी ऑफर कर रही है जिसकी कीमत $39.99 (करीब 3,300 रुपये) है। नोकिया कंपनी की तरफ से एक बंडल ऑफर भी पेश किया गया जिसमें टैबलेट और फ्लिप कवर केस दोनों को एक साथ खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत $229.99 (करीब 18,800 रुपये) रखी गई है।
इसे भी पढ़े: Honor Pad V8 Tablet Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!
Nokia T21 Tablet में आपको 1200×2000 पिक्सेल के 2K रिजॉल्यूशन और 5:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10.36 इंच का एलसीडी पैनल मिलता है। डिस्प्ले में 360 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है और यह टफन ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है।यही नहीं इस टेबलेट को आप सेकेंडरी स्क्रीन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि, एक्टिव पेन को अलग सेखरीदना होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए आगे पीछे 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में ऑटोफोकस और एक एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स शामिल हैं।टैब यूनिसॉक T612 चिपसेट से लैस है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से आप टेबलेट की इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड कर सकते हैं। टैबलेट Android 12 ओएस पर चलता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Nokia T21 Tablet में आपको 8200mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती हैं, कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 3 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बॉक्स में 18W का चार्जर साथ आता है। इसके कुछ फीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें आपकोकिड्स स्पेस फंक्शनैलिटी, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।