Home टेक Honor Pad V8 Tablet Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा...

Honor Pad V8 Tablet Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, Honor कंपनी ने चुपके से मार्केट में नया टैबलेट Honor Pad V8 लॉन्च कर दिया है, लेकिन आपको बता दें कि इसे अभी फिलहाल चाइना की मार्केट में लॉच किया गया है, इस टेबलेट के दो अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च किए गए है, जो 256GB तक स्टोरेज में आता है। इस टेबलेट की कीमत क्या होने वाली है, कौन-कौन से फीचर्स इसमें आपको देखने को मिलने वाले है, क्या स्पेसिफिकेशन होगी? बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको आगे जानने को मिलने वाली है।

Xiaomi Pad 6 and Pad 6 Pro Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, लॉन्च डेट इत्यादि जानकारी !

Honor Pad V8 Tablet Full Specification Review in Hindi | Honor Pad V8 Price in India, Connectivity Features, Camera Details, Battery Backup, Display Size, etc Details

Honor Pad V8 Tablet Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की चीन में Honor Pad V8 टैबलेट को की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए लगभग 21,200 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 22,400 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं, जिसमे डॉन ब्लू और मॉर्निंग ग्लो गोल्ड कलर है।

Nokia’s 1st Tablet Nokia T20 Launched in India | नोकिआ ने लॉन्च किया पहला टैबलेट, जानिए कीमत और स्पसिफिकेशन

Honor Pad V8 Tablet Screen & Display

Honor Pad V8 टैबलेट में आपको 11 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो 2.5K (2560×1600 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।  बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है।

Honor Pad V8 Tablet Camera

Honor Pad V8 टैबलेट में आपको  फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है, और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसमें माइक्रॉन साइज पॉलीमर बास मटेरियल के साथ क्वाड स्पीकर दिया गया है।

Honor Pad V8 Tablet Battery

Honor Pad V8 टैबलेट में आपको वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर मिल जाता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 7250mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 485 ग्राम वजनी है इस टैब की मोटाई मात्र 7.35 एमएम है। टेक न्यूज़ और रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nokia’s 1st Tablet Nokia T20 Launched in India | नोकिआ ने लॉन्च किया पहला टैबलेट, जानिए कीमत और स्पसिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here